scriptjaipur | अब सी-स्कीम निवासी व्यापारी को एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए धमकी | Patrika News

अब सी-स्कीम निवासी व्यापारी को एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए धमकी

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 11:11:38 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

बीकानेर निवासी गोदारा बोल रहा हूं, रुपए नहीं दिए तो अपहरण की दी धमकी

 

1234
जयपुर. बजाज नगर और हरमाड़ा के बाद अब सी-स्कीम में एक व्यापारी को वाट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई है। अपहरण की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपए मांगे गए हैं। व्यापारी ने अशोक नगर थाने में 8 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई। व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि वाट्सऐप कॉल करने वाले ने अपना नाम बताया, लेकिन वह पूरा नाम नहीं सुन पाया। वह बस गोदारा ही सुन पाया। आशंका है कि कॉल रोहित गोदारा के नाम से किया गया। पुलिस कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले को तलाश रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.