जयपुर। बांदीकुई ब्राह्मणों को एकजुटता दिखाने और व्यासपीठ से राज पीठ तक अपने वर्चस्व को जमाने सहित सनातन की रक्षा करने के लिए जयपुर में सुनील तिवाड़ी द्वारा समस्त ब्राह्मणों की महापंचायत आयोजित की जा रही है जिसमें ब्राह्मणों के सम्मान और भविष्य के लिए चिंतन – मनन – निर्णय आदि किया जा सकेगा । महापंचायत को लेकर देशभर में हर कोने में तैयारियां की जा रही है ।
अगावली गांव में समाज के महिला – पुरूषों ने विप्र सेना दौसा जिला अध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी उपस्थिति में महापंचायत को लेकर पोस्टर का विमोचन किया । ओर इस दौरान जगह – जगह पोस्टर चस्पा कर महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों से पहुंचने की अपील की गई । भवानी शंकर भारद्वाज ने समाज में एकजुटता और आने वाले समय में समाज की राजनैतिक स्तर पर भागीदारी को सुनिश्चित करने को लेकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को महापंचायत में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही ।
वहीं इस दौरान नेहा चतुर्वेदी और दिनेश शर्मा ने कहा कि समाज के लिए समाज के लोग समाज के हितों को ध्यान में रखकर आने वाली 19 मार्च को जयपुर महापंचायत में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए और गिनती कराएं ताकि समाज को आने वाले समय में व्यासपीठ से राज पीठ तक वर्चस्व जमाने में सफलता मिल सके । इस दौरान सुरेश पुजारी, देवी सहाय, तेजपाल, गिरजेश, सत्य नारायण, दिनेश जोशी, भवानी शंकर, महेश, हीरालाल, शुभम चेतराम, राजेश कुमार, पिंकी देवी बिमला देवी, गुड्डी देवी, हेमा, पूनम, नीतू, शकुंतला, ममता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।