
file
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। वजह है कि चार साल बाद जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी। वर्ष 2020 में विंटर शिड्यूल में स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने एक फ्लाइट शामिल की थी, लेकिन कम यात्रीभार के कारण उसे शुरू नहीं किया जा सका। उसके बाद अब इंडिगो एयरलाइन कंपनी 2 फरवरी से जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा शुरू कर रही है। यह फ्लाइट सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होकर महज एक घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी। वापसी में जयपुर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। पता चला है कि, इस फ्लाइट का न्यूनतम किराया करीब तीन हजार रहेगा। एयर ट्रैफिक के अनुसार इसमें फेरबदल हो सकता है। पटना, सूरत, अमृतसर के लिए भी नई फ्लाइट सामने आया कि स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी 20 जनवरी से जयपुर से पटना व अमृतसर के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। यह रोजाना संचालित होगी। इसी तरह 3 मार्च से जयपुर से सूरत के बीच एक और नई फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
किराया 3 हजार रुपए
जोधपुर-जयपुर के मध्य हवाई यात्रा का न्यूनतम किराया 2999 रुपए है। एयर ट्रेफिक के अनुसार एयरलाइंस कम्पनी यात्रियाें से 3500 से लेकर 4000 रुपए तक लेगी।
अगस्त 2018 में थी अंतिम फ्लाइट
इससे पहले जोधपुर-जयपुर के बीच स्थाई एयर कनेक्टिविटी अगस्त 2018 तक थी। सुप्रीम एयरलाइंस पूरे प्रदेश में इंट्रा स्टेट सेवाएं दे रही थी। लेकिन अगस्त 2018 में उसका विमान श्रीगंगानगर एयरपोर्ट पर दीवार से टकरा गया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में उसकी सेवाएं ठप हो गई। इसके बाद इक्का-दुक्का बार स्पाइस जेट ने जयपुर-जोधपुर की एयर कनेक्टिविटी का प्रयास किया था लेकिन पूर्णत सफल नहीं हुई।
Published on:
18 Jan 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
