13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल सुधार गृह से भागने के बाद नाबालिग किशोरी का फिर किया अपहरण

किशोरी से बलात्कार के मामले में पकड़ा गया तो खुद का नाबालिग बताया, लेकिन था बालिग

less than 1 minute read
Google source verification
बीकानेर : माफिया अवैध रूप से निकाल रहे जिप्सम, अफसरों ने साधा मौन

बीकानेर : माफिया अवैध रूप से निकाल रहे जिप्सम, अफसरों ने साधा मौन

जयपुर. नाबालिग किशोरी से बलात्कार व पोक्सो के मामले में पकड़ा गया आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद फिर से पीडि़ता का अपहरण कर ले गया। अब पुलिस आरोपी को तलाश रही है। झोटवाड़ा थाने के अनुसंधान अधिकारी भंवरलाल ने बताया कि सीकर के अजीतगढ़ स्थित जुगलपुरा निवासी रामचन्द्र मीना (19) को एक नाबालिग से बलात्कार व पोक्सो के मामले में 9 जुलाई 2022 को पकड़ा। तब आरोपित ने खुद की उम्र 16 वर्ष बताई। आरोपित को 9 जुलाई को ही बाल संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया। बाद कोर्ट के आदेश पर उसकी उम्र की तस्दीक की गई। स्कूल के दस्तावेजों में आरोपित की उम्र 19 वर्ष निकली। कोर्ट ने 17 अगस्त को बाल न्यायालय से मामला पोक्सो कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया और आरोपित को 18 अगस्त को पोक्सो कोर्ट में पेश करना था। लेकिन आरोपित 17 अगस्त की रात को ही बाल संप्रेक्षण गृह से भाग गया। इसके बाद बलात्कार की पीडि़ता को अगवा कर ले गया। इस संबंध में 5 सितम्बर 2022 को प्रकरण दर्ज करवाया गया। आरोपित का पता नहीं चल सका। अब न्यायालय ने आरोपित की फोटो सार्वजनिक करने का आदेश दिया है।

एथिल अल्कोहल से बना रहे थे शराब


जयपुर. राजधानी में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री व गोदाम में मिला स्प्रिट एथिल अल्कोहल था। कमिश्नरेट पुलिस ने एफएसएल से इसकी जांच करवाई, जिसमें एथिल अल्कोहल की पुष्टि की। लेकिन अभी तक अवैध शराब फैक्ट्री व गोदाम संचालित करने वाले मुख्य आरोपित अशोक चौधरी व रवि बालोत मीणा पुलिस पकड़ में नहीं आ सके हैं। गौरतलब है कि आरोपितों ने सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में दो अवैध शराब फैक्ट्री व शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री रखने के लिए दो गोदाम किराए पर ले रखे थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग