14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएस आंचलिया के खिलाफ एक और शिकायत, परिवादी ने कहा खुद का क्षेत्र नहीं, फिर भी ले लिए 5 लाख रुपए

एसीबी की रिमांड पर चल रहे आरपीएस आंचलिया के खिलाफ पांच और पीडि़त पहुंचे, कहा हमें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे लाखों रुपए वसूले

2 min read
Google source verification
युवक की हत्या का आरोप, मामला दर्ज

युवक की हत्या का आरोप, मामला दर्ज

जयपुर. उदयपुर के निलम्बित आरपीएस जितेन्द्र आंचलिया के खिलाफ पांच और पीडि़त लोग एसीबी अनुसंधान अधिकारी के पास पहुंचे। पीडि़त लोगों ने आरोप लगाया कि आंचलिया ने उन्हें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल लिए। इनमें रविवार को पहुंचे एक पीडि़त ने आरोप लगाया कि सुखेर निवासी एक व्यापारी ने उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली। आरोपी जितेन्द्र आंचलिया सुखेर थाना क्षेत्र का उपअधीक्षक था, लेकिन उसने पीडि़त को बुलाकर धमकाया और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल में डालने की धमकी दी। इस मामले में बचाने की एवज में 10 लाख रुपए रिश्वत मांगी। परिवादी ने 5 लाख रुपयों की व्यवस्था उसी समय कर दे दिए। बाद में शेष पांच लाख रुपए के लिए दबाव बनाने लगा। यह भी आरोप लगाया कि खुद ने एक न्यूज चैनल खोल रखा है और एक रिश्तेदार भाई स्थानीय व्यापार मंडल में पदाधिकारी है। परिवादी के खिलाफ न्यूज चैनल में खबर चलाने और व्यापारियों से हड़ताल करवाने की धमकी दी। बाद में परिवादी को पता चला कि जितेन्द्र आंचलिया तो सूरजपोल थाने का उपअधीक्षक ही नहीं है। इसके चलते शेष 5 लाख रुपए नहीं दिए। इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को आंचलिया के खिलाफ मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक व्यापारी से 5 लाख रुपए वसूल लेने की शिकायत मिली है। पीडि़त के बयान दर्ज किए हैं। इस संबंध में अनुसंधान भी कर रहे हैं। अब तक पांच पीडि़त लोग आंचलिया के खिलाफ वसूली करने की शिकायत दे चुके हैं।

उदयपुर एसपी ने परिवादी को सुरक्षा का आश्वासन दिया

एसीबी ने जिस परिवादी के मामले में आरपीएस जितेन्द्र आंचलिया, उप निरीक्षक रोशललाल खटीक, दलाल रमेश राठौड़ व मनोज को गिरफ्तार किया। उस परिवादी को उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है। परिवादी ने बताया कि आरपीएस आंचलिया व उप निरीक्षक रोशनलाल के खिलाफ पहली बार उदयपुर एसपी को शिकायत की और वापस घर लौट रहा था। तभी आंचलिया ने फोन कर एसपी को शिकायत करने पर धमकाया। इसके बाद कुछ अन्य बदमाशों ने फोन कर धमकी दी। इस संबंध में फिर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि एसीबी के परिवादी और क्षेत्रीय एसएचओ को एक दूसरे के नंबर दिए हैं। एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि परिवादी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

आज कोर्ट में पेश करेगी

एसीबी टीम गिरफ्तार आरपीएस जितेन्द्र आंचलिया, उपनिरीक्षक रोशनलाल खटीक व दोनों दलालों को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।