13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसआईटी: गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ जारी करवाएगी रेड कॉर्नर नोटिस, बराड़ का पंजाब ने करवा रखा है जारी

लॉरेंस ने गैंग के उगले राज, जयपुर में गोलीबारी पर साधी चुप्पी, जीक्लब पर गोलीबारी के आरोपियों को होटल में ठहराने वाले उम्मेद को जोधपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
photo_6303157445580666033_x.jpg

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में बनाई गई एसआईटी विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस की बजाय अब इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की तैयारी में जुटी है। ताकि किसी भी देश में आवाजाही के दौरान उसे वहां की पुलिस पकड़ सके। वहीं, वांटेड गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा चुकी है। दोनों ही वांटेड को पकडऩे के लिए राजस्थान पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ में सामने आया है कि उसकी गैंग के साथ जितेन्द्र मान उर्फ गोगी, हाशिम बाबा, ज्योति, नंदू, काला जठेडी और जग्गू भगवान पुलिया गैंग जुड़ी हुई है। जबकि उसकी विरोध गैंग टिल्लू ताजपुरिया है। टिल्लू ताजपुरिया के साथ नीरज बबाना, बाली जाट, कौशल जाट, छल्लू खां व दिनेश बंबीहा गैंग जुड़ी है। अधिकांश गैंग पंजाब व हरियाणा की है। दोनों गैंग के बीच अब तक गैंगवार में 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सभी गैंग अलग-अलग काम करती है। गैंग के लिए हथियार खरीदने, वाहन उपलब्ध करवाने, रैकी करने और वारदात करवाने के बाद फरारी काटने सहित लग्जरी लाइफ जीने के लिए रंगदारी वसूलने के साथ अवैध कारोबार करने वालों से रकम वसूली जाती है।

सोशल मीडिया के जरिए युवा व नाबालिग को करते शामिलपुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए गैंग युवा और नाबालिग लड़कों को जोड़ती है। फिर उन्हें वारदात के लिए भेजती है। राजू ठेहट की हत्या, हनुमानगढ़ में व्यापारी पर फायरिंग व जीक्लब पर फायरिंग में नाबालिग व युवाओं को गोली चलाने के लिए भेजा, वे भी ऐसे कि जिन्होंने गैंग के सरगना व मुख्य गुर्गों को कभी देखा ही नहीं। फोन पर प्रलोभन देकर उनसे वारदात करवाते हैं। पकड़े जाने पर उनसे दूरी बना लेते हैं। नहीं पकड़े जाने पर उनसे दूसरी वारदात करवाते रहते हैं। कमिश्नर श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों का ब्रेनवॉश जल्दी हो जाता है, इसलिए परिजन अपने बच्चों पर निगरानी रखें।

------------------एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ

गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ के बाद प्रदेश में एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जोधपुर पुलिस ने जीक्लब पर गोलीबारी करने वाले शूटरों को होटल में ठहराने के आरोपी उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया है।----------------

लॉरेंस ने कोर्ट में दायर किया प्रार्थना पत्र, पुलिस पर मामले में फंसाने का आरोपगैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने महानगर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर पुलिस पर मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। लॉरेंस ने प्रार्थना पत्र में कहा कि जब वह न्यायिक व पुलिस हिरासत में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में था तो वह अपराध कैसे कर सकता है। उसका फोन किया जाना संभव नहीं था। इसलिए इस दौरान की वीडियो रिकाॅर्डिंग को कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए। इस प्रार्थना पत्र पर कोर्ट 21 फरवरी को सुनवाई करेगा। इससे पहले लॉरेंस के अधिवक्ता दीपक चौहान सहित सहयोगी अधिवक्ता विकास विश्नोई व रामभगत सहारण ने शुक्रवार दोपहर जवाहर सर्किल थाने में जाकर लॉरेंस से मुलाकात के बाद कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया। अधिवक्ता चौहान ने बताया कि वह छह महीने से एसटीएफ की अभिरक्षा में रहा है। 21 जनवरी 23 से वह बठिंडा जेल में न्यायिक हिरासत में है और वीडियोग्राफी व सर्विलांस पर है। ऐसे में उसका फोन किया जाना संभव नहीं था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग