
बैंक से 1.60 लाख रुपए लेकर जा रहे बाइक सवार को चाकू अड़ाकर लूटा
जयपुर.
जयपुर रेंज आईजी ने जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुन्झुनूं, अलवर, भिवाड़ी व दौसा के सेवानिवृत्त व सेवारत अद्र्धसैनिक बलों के कार्मिक व पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इसके लिए पानीपेच स्थित रेंज कार्यालय में कन्ट्रोल रूम भी बनाया है, जो सुनवाई करेगा 24 घंटे काम करेगा। आईजी उमेश चन्द्र दत्ता ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 0141- 2209765 और वाट्सएप नंबर 8764869049 पर सुनवाई की व्यवस्था की है। पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों में सेवानिवृत्त व सेवारत कर्मी चौबीस घंटे में कभी भी हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस से कई सुरक्षा एजेन्सियों ने संयुक्त पूछताछ की
जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ के बाद वांटेड रितिक बॉक्सर की तलाश में गैंग के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि वांटेड बॉक्सर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका, लेकिन उसके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस की छह टीम राजस्थान और बाहरी राज्यों में वांटेड बॉक्सर की तलाश में जुटी है। एडिशनल डीसीपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस से बुधवार को पुलिस मुख्यालय, एटीएस-एसओजी, केन्द्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो और एनआईए के अधिकारियों ने पूछताछ की। गैंगस्टर से अब तक पूछताछ में जो सामने आया, उसे अन्य एजेन्सियों से साझा किया गया। गैंगस्टर लॉरेंस को सात दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी लॉरेंस की रिमांड अवधि बढ़ाए जाने के लिए अर्जी लगाई जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली एनआईए मुख्यालय ने मंगलवार को राजस्थान सहित 8 राज्यों में गैंगस्टर लॉरेंस के कई गुर्गों सहित बड़ी संख्या में अन्य गैंगस्टर, कई खिलाड़ी, गनहाउस संचालक और फाइनेंसर के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
Published on:
22 Feb 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
