जयपुर

अभिषेक के साथ मिलकर विक्की कौशल मचाएंगे धमाल

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव के को-होस्ट बने विक्की कौशल

less than 1 minute read
Feb 23, 2023
अभिषेक के साथ मिलकर विक्की कौशल मचाएंगे धमाल

मुंबई। अबू धाबी के यास द्वीप पर होने वाले 2023 के आईफा अवॉर्ड में फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर धमाल मचाएंगे। 26 और 27 मई 2023 को एतिहाद एरिना पर, मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े अत्याधुनिक इनडोर एंटरटेनमेंट, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी एंड अवॉर्ड्स (आईफा) की वापसी होगी।


इस पर बोलते हुए फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने कहा, मैं बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, आईफा के साथ मेरा सफर, मेरी पहली फिल्म मसान से सात साल पहले का है, जब मैंने सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अवॉर्ड जीता, इसके बाद संजू के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और पिछले साल सरदार उधम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला। मैं अभिषेक बच्चन के साथ आईफा अवार्ड्स होस्ट के रूप में सेंटर स्टेज पर वापस आने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकता।


इस बारे में अभिषेक बच्चन ने कहा, मैं अबू धाबी के यास द्वीप में आईफा अवॉर्ड्स के 23वें संस्करण को होस्ट करने को लेकर बहुत खुश हूं। आईफा मेरे लिए परिवार की तरह है और मुझे भारतीय सिनेमा द्वारा पेश की जाने वाली असाधारण रेंज का सबसे अच्छा जश्न मनाने में बहुत खुशी हो रही है। आईफा के वैश्विक प्रशंसक के साथ, यह वास्तव में एक वार्षिक तीर्थयात्रा है और वहां प्रशंसकों का मनोरंजन करने व उनसे मिलने व उनके साथ जुड़ना एक पूर्ण सम्मान है। मैं आईफा अवार्ड्स की मेजबानी के लिए उत्सुक हूं।


दशकों से भारत और अबू धाबी के बीच मजबूत सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध रहे हैं। आईफा 2023 संस्कृति और पर्यटन विभाग, अबू धाबी और अबू धाबी के इमर्सिव डेस्टिनेशंस व एक्सपेरिएंसेस के प्रमुख निर्माता, मिरल के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

Published on:
23 Feb 2023 09:07 am
Also Read
View All

अगली खबर