20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर सहित कई शहरों में वकीलों में आक्रोश

जोधपुर में वकील जुगराज सिंह की हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। पिछले छह दिन से जोधपुर में वकील व उनके परिजन शव को लेकर सड़क पर बैठे है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Feb 24, 2023

जयपुर। जोधपुर में वकील जुगराज सिंह की हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। पिछले छह दिन से जोधपुर में वकील व उनके परिजन शव को लेकर सड़क पर बैठे है। राज्य सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। वहीं जयपुर सहित कई शहरों में वकील इस मामले में आक्रोश जता रहें है। जयपुर में पिछले पांच दिनों से लगातार वकीलों की ओर से सरकार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन, रैली और कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया जा रहा है।

वकीलों की ओर से एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट की मांग की जा रही है। वकीलों की ओर से आज शुक्रवार को दोपहर में वाहन रैली निकाली जाएगी। हजारों वकील सड़क पर उतरेंगे। यह वाहन रैली जिला सेशन कोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट तक निकाली जाएगी।

दी डिस्ट्रीक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि वकील लंबे समय से प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहें है। सरकार की ओर से अब तक एक्ट लागू नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा वकीलों की भुगतना पड़ रहा है। वकील अपना काम ईमानदारी से करते है, लेकिन बाद में कोई उनका दुश्मन बन जाता है। और उनकी जान पर खतरा मंडरा जाता है। कई वकीलों की हत्या हो चुकी है।

राजावत ने कहा कि सरकार की ओर से वकीलों की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में अब सरकार के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। अब जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। वकीलों की ओर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। आज जयपुर में पांचबत्ती होते हुए हाईकोर्ट तक हजारों वाहनों की वकील आक्रोश रैली निकालेंगे।