
अफसरों ने 54 लाख का प्लॉट बेचा था मात्र 5400 में, 11 साल बाद आए शिकंजे में
जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सहित कई बड़े गैंगस्टर खिलाड़ी रह चुके। लेकिन बाद में अपराध के दलदल में फंसकर गैंगस्टर बन गए। जवाहर सर्कल थाने में पूछताछ करने वाली टीम के एक सदस्य ने बताया कि कुछ गैंगस्टर नेशनल तक खेल चुके हैं। जी क्लब पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर लॉरेंस भी कॉलेज के समय में खिलाड़ी रह चुका। पंजाब में इंटर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में तीसरे नंबर पर रहा था। जबकि लॉरेंस का गुर्गा गैंगस्टर सम्पत नेहरा का वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ के लिए चयन हुआ था। पटियाला में मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद उसने अपराध जगत में प्रवेश किया। कुछ माह बाद गैंगस्टर बन गया। लॉरेंस व नेहरा दोनों अभी जेल में बंद है। हरियाणा का गैंगस्टर दीपक टिल्लू भी ऊंची कूद में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है।
इनकी हो चुकी मौत
- गैंगस्टर हरविंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर राष्ट्रीय स्तर का एथलीट था और कई पदक भी जीते। लेकिन बाद में गैंगस्टर बन गया और वर्ष 2018 में पंजाब पुलिस ने राजस्थान के गंगानगर में विक्की और उसके एक साथी का एनकाउंटर किया।
- जयपाल भुल्लर कुख्यात गैंगस्टर था। कोलकाता में वर्ष 2021 में जयपाल और उसके साथी जसप्रीत का एनकाउंटर किया गया। गैंगस्टर बनने से पहले जयपाल हैमर थ्रो का राष्ट्रीय स्तर का अच्छा खिलाड़ी था।
गैंगस्टर लॉरेंस को जेल भेजा
जयपुर. जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने 14 दिन रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को गुुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे केन्द्रीय कारागार भेज दिया। पुलिस ने जी क्लब पर फायरिंग करवाने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब की बठिंडा जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। तभी से आरोपी जवाहर सर्कल थाना पुलिस की रिमांड पर था। गैंग ने जयपुर के सात रसूखदारों को एक के बाद एक इंटरनेट व वाट्सऐप कॉल कर करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी थी। जी क्लब मालिक से भी पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जी क्लब पर फायरिंग करवाई थी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले शूटरों को दो दिन बाद ही आगरा से पकड़ लिया था। मामले में वांटेड रितिक बॉक्सर व गैंगस्टर रोहित गोदारा की तलाश जारी है। गैंगस्टर लॉरेंस के अधिवक्ता दीपक चौहान ने बठिंडा जेल के सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य मंगवाने का प्रार्थना पत्र पेश किया था, जिस पर भी कोर्ट 16 मार्च को सुनवाई करेगी।
Published on:
04 Mar 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
