जयपुर। राजस्थान में लगातार सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज कुछ जगहों में बार—बार बदल रहा है। एक बार फिर से सोमवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादलों की आवजाही के बीच आंधी, बूंदाबांदी, ओलावृष्टि के आसार हैं। दूसरी ओर से बेमौसम होने वाली बारिश से अन्नदाता भी परेशान हैं। वहीं बीते दिन सबसे ज्यादा तापमान चूरू का रहा। इस उतरते-चढ़ते तापमान के कारण फसले खराब होने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई हैं।
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद जयपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, पाली, जालोर, टोंक, बाड़मेर और नागौर के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश आने के भी आसार हैं। इसके साथ ही फिर से 16-17 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होना तय हैं।
उक्त जगहों पर तापमान में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बारिश होने से एक दो दिन तापमान में हल्की गिरावट दिखेगी। इसेक बाद प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। सूर्य के तेज किरणें मार्च के तीसरे सप्ताह में अपना असर दिखाएगी। फिलहाल दिन में धूप से बचने के लिए अभी से लोग टोपी, स्काफ और पेय चीजों को काम में ले रहे हैं।
बीते दिन सबसे अधिक पारा चूरू का 37.5, बाड़मेर बीकानेर का 36.2, जैसलमेर का 36.7, कोटा का 35.3, जयपुर का 33.2, जोधपुर का 35.1, श्रीगंगानगर का 35.6, उदयपुर का 32.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया।