20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

रेलवे मालामाल: एक वर्ष में 6598 करोड़ की कमाई

उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए यह वर्ष फायदे का सौदा रहा। रेलवे ने इस वर्ष फरवरी माह तक 6598 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह पिछले वर्ष से 27. 07 फीसदी अधिक है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 15, 2023

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए यह वर्ष फायदे का सौदा रहा। रेलवे ने इस वर्ष फरवरी माह तक 6598 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह पिछले वर्ष से 27. 07 फीसदी अधिक है। हालांकि यात्री भार से माल का लदान रेलवे के लिए फायदे का सौदा रहा।यात्री आय से रेलवे को 2543 करोड़ रूपए तथा माल लदान से 3342 करोड़ रुपए की कमाई की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस बार रेलवे ने विजय शर्मा महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के निर्देशन में संरक्षा, समयपालन, यात्री सुविधाओं में बढोतरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने तथा निर्माण व विद्युतीकरण कार्यों को लक्ष्यानुसार पूरा करने पर विशेष बल दिया है। इसी के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष फरवरी माह तक 6598 करोड़ रुपए की प्रारम्भिक आय अर्जित की है, जो गत वर्ष 2021-22 की इसी अवधि के 5165 करोड़ रूपये की तुलना में 27.7 प्रतिशत अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रारम्भिक यात्री आय से 2543 करोड़ रूपए अर्जित किए। इसके साथ ही माल परिवहन से 3342 करोड़ रूपए की आय हुई है जो गत वर्ष की इसी अवधि के 3062 करोड़ रूपए से 9.1 प्रतिशत अधिक है।
संशाधनों के बेहतर उपयोग से हुई आय
रेलवे का मानना है कि आय को बढ़ाने के लिये इस बार संसाधनों का बेहतर उपयोग किया गया। इसी के चलते रेलवे के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाए गए। इस वर्ष फरवरी माह तक 50.3 करोड़ रूपए की आय बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने से हुई। इसके अतिरिक्त अन्य कोचिंग आय से 251 करोड़ रूपए और विविध आय से 462 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया। इसके साथ ही खानपान में अच्छी सेवा देकर इस वर्ष अब तक 17.5 करोड़ रूपए का आय प्राप्त की है, जो गत वर्ष के 4.5 करोड़ रूपए की तुलना में 293 प्रतिशत अधिक है। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे की देश में अलग पहचान बनी है।