
पुलिस पर गोली दागने वाला इनामी तस्कर धरा गया
जयपुर. राजस्थान एटीएस ने कोटा में तीन जगह दबिश देकर फर्जी सिम मॉडल बॉक्स उपयोग में लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और जयपुर एसओजी मुख्यालय थाने में अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज किए हैं। बताया जाता है कि फर्जी सिम मॉडल बॉक्स आतंकी संगठन, साइबर जालसाज और सटोरिए काम में लिया करते हैं।
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सूचना मिली कि कोटा शहर में फर्जी सिम मॉडल बॉक्स के कई जगह एक्सचेंज बनाकर भारत के कई राज्यों में मोबाइल पर कॉल की जा रही है। एटीएस के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर गिरोह की पुख्ता सूचना जुटाई गई और तीन स्थानों पर दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से कुल 18 सिम बॉक्स, 1224 सिम, 168 स्लॉट, 4 राउटर, 11 एडप्टर और 1 इंटरनेट मॉडम फाइबर बरामद कियाा गया। फर्जी सिम के संबंध में एसओजी में अलग से मुकदमा दर्ज है, जिसका अनुसंधान चल रहा है।
वीओआईपी कॉल को साधारण वॉईस कॉल में करते तब्दिल
सिम मॉडम बॉक्स इलेक्ट्रोनिक उपकरण है, जो हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के आधार पर काम करता है। इसके जरिए वीओआईपी कॉल को साधारण वॉईस कॉल में तब्दिल करके फर्जी सिम के जरिए लोगों तक कॉल पहुंचाई जाती है। विदेश में बैठे अपराधी इसके जरिए भारतीय लोगों को फोन करते हैं। इससे डीओटी (दूरसंचार विभाग/मोबाइल कंपनियों) को उक्त कॉल की पहचान नहीं होती है।
चाइना व थाईलैंड से तस्करी कर लाते
सिम मॉडम बॉक्स भारत में प्रतिबंधित है। गिरोह सिम मॉडम बॉक्स चाइना (चीन) और थाईलैंड से तस्करी करके भारत में मंगवाता है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सोमवार तक रिमांड पर एटीएस को सौंपा है। आरोपियों को जयपुर एटीएस मुख्यालय में लाकर पूछताछ की जाएगी।
इनको किया गिरफ्तार
- एसओजी ने गिरोह के खिलाफ पहले मुकदमे में कोटा में गिरधर भवन वाली गली निवासी युवराज सिंह व अरूण शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5 सिम बॉक्स, 160 स्लॉट, 53 सिम, 3 राउटर व एक एडप्टर बरामद किया।
- दूसरे मामले में न्यू काँलोनी बस स्टैंड नयापुरा निवासी राकेश कुमार व गजराज सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से 2 सिम बॉक्स, 8 स्लॉट, 43 सिम व एक राउटर बरामद किया।
- तीसरे प्रकरण में कोटा के गोरधनपुरा निवासी हेमराज मेहरा को गिरफ्तार किया और आरोपी से 11 सिम बॉक्स, 1128 सिम, 10 एडप्टर व एक इंटरनेट मॉडम फाइबर बरामद किया।
Published on:
02 Jun 2023 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
