
जयपुर। साइबर ठग अरबों के वारे न्यारे कर रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर लाइक का झांसा देकर जयपुर के व्यक्ति से एक करोड़़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 31 खातों में महज 15 दिन में एक अरब राशि जमा हुई है। एटीएस और एसओजी की टीम ने इस ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के नयाबास हाल नवलगढ़ रोड सीकर निवासी आनंद नेहरा, लाखनी सीकर निवासी अभिषेक बाजिया, पिसांगन अजमेर निवासी रवि साहू, सचिन नामा, सीकर के दादिया इलाके के कटराथल का निवासी सचिन ख्यालिया, अमेट राजसमंद के तानवान गांव का निवासी देवीलाल सुथार, आकोला चित्तोडगढ़़ निवासी ब्रदीलाल जाट है। इनसे पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
मामले के जांच अधिकारी सीआई श्रवण कुमार ने बताया था कि दीपक शर्मा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज करवाया था कि एक अप्रेल को वाट्सएप पर उसे मिले मैसेज में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक माह तीन से पांच हजार रुपए कमाई का प्रस्ताव दिया गया था। इंस्टाग्राम अकाउंट को फोलोकर उसकी पोस्ट को लाइक कर स्क्रीन शॉट टेलीग्राम के एक ग्रुप में शेयर करने का टास्क दिया गया। बाद में इनवेस्टमेंट करने का टास्क देकर उससे एक करोड़ एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
31 बैंक खातों की जांच में खुली परतें
एसओजी की जांच में सामने आया कि दीपक शर्मा से ठगी गई राशि को अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाया गया था। एसओजी ने खातों की जांच की तो सामेन आया कि ठगों से जुड़ेे 31 बैंक खातों में महज 15 दिन में एक अरब की राशि का लेन-देन हुआ है। जांच में पता चला कि खाता धारक आनंद नेहरा के साथ सचिन ख्यालिया और अभिषेक बाजिया ने मिलकर एक खाते में दीपक शर्मा से 19 अप्रेल को पांच लाख रुपए प्राप्त किए हैं। इस खाते में महज एक दिन में 2 करोड़ 87 लाख रुपए जमा किए गए हैं। ऐेसे में इन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो 12 अन्य खातों की जानकारी मिली। इन खातों के दस्तावेज पीसांगन अजमेर निवासी रवि साहू व सचिन के पास होना सामने आया। इनसे पूछताछ में आईसीआईसीआई बैंक खाता धारक आनंद नेहरा के खाते से प्राप्त सभी दस्तावेज थाना आमेट राजसमंद निवासी देवीलाल सुथार के पास होने की जानकारी सामने आई। देवीलाल से पूछताछ में सामने आया कि गिरोह को लम्बे समय से विभिन्न जिलों से युवकों खाता दस्तावेज आकोला, जिला चित्तोडगढ़़ के हरिशंकर जाट को उपलब्ध करवा रहा है। हरिशंकर को इस कार्य के बदले चार लाख रुपए मिलते थे।
चित्तोडगढ़़ से संचालित किए जा रहे थे खाते
गिरोह बैंक खाते चित्तोडगढ़़ से संचालित कर रहा था। जांच अधिकारियों का मानना है कि चित्तोडगढ़़ के अकोला, कपासन और फतेहनगर क्षेत्र में यह गिरोह सक्रिय है। मेवात व जामताड़ा क्षेत्र के लोग इस तरह की वारदात में सक्रिय है।
Published on:
05 Jun 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
