
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाईयों में झगड़े होते हैं तो परिवार का विकास रूक जाता है और साम्प्रदायिकता फैलाने से राज्य व देश का विकास ठहर जाता है। मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस को चुनाव नजदीक आने वाले साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ में आमजन से भी ऐसे लोगों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार शाम साढ़े 6 बजे लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में अपराध की समीक्षा लेने पहुंचे। यहां करीब ढाई घंटे तक मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा की उपस्थित में गृह, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के बाद गहलोत मीडिया से भी रू-ब-रू हुए और कहा कि राजस्थान में शांति बनी रहे और सब लोग प्यार से रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव में ईडी राजस्थान में चुन-चुन कर भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही है। जबकि एसओजी ने गत एक वर्ष में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की सम्पत्ति को अटैच करने के लिए ईडी को कई पत्र लिखे, लेकिन ईडी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। संजीवनी की सम्पत्ति खुर्द बुर्द हो जाएगी, क्या तब ईडी जागेगी? विपक्ष ईडी का भय दिखा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है।
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन बजरी को लेकर चिंता
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विकास में राजस्थान देश में नंबर वन या नंबर वन की श्रेणी में आना चाहिए। इसके लिए कानून व्यवस्था बनी रहे। राज्य में बजरी व जमीन हड़पने के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। अपराध खत्म तो नहीं हो सकता, लेकिन कम हो और होता है तो तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। बजरी माफिया चिंता का विषय है। जयपुर में जमीन धोखाधड़ी के मामले बहुत अधिक हैं। सचिवालय स्तर पर कमेटी बनाई और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है। अब कार्रवाई के लिए नई कमेटी बनाई है, जो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। कोईसा भी माफिया हो, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
आरपीएससी सदस्य रहते गिरफ्तार करवाया
गहलोत ने कहा कि पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य (बाबूलाल कटारा) का नाम सामने आया। मुझे कहा गया कि आरपीएससी सदस्य को इस्तिफा दिलवा दो फिर उसे गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन मैंने कहा कि आरपीएससी सदस्य रहते हुए गिरफ्तार करो। सच्चाई सच्चाई होती है, दुनिया में सच्चाई का कोई विकल्प नहीं होता है। ताकि अन्य लोगों को भी सख्त संदेश जाए।
साढ़े चार वर्ष में विपक्ष ने पेपर लीक के अलावा कुछ नहीं किया
गहलोत यह भी कहा कि गत साढ़े चार वर्ष में विपक्ष अपनी भूमिका नहीं निभा सका। अब जाकर पेपर लीक मामले को लेकर हंगामा कर रहा है। लेकिन सरकार ने पेपर लीक मामले में जुड़े सभी लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। छिपे हुए लोगों की पहचान कर जेल भेजा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा
- राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां पर सबसे अधिक नौकरी दी गई और देना जारी है। यहां पर तीन लाख नौकरी दी गई और दी जा रही है- अपराध के अनुसंधान में जहां वर्ष 2020 में 115 दिन लगते थे, वहीं अब 52 दिन लग रहे हैं, इससे पीडि़त को जल्द न्याय मिल रहा है
- सरकारी योजना और पुलिस द्वारा किए गए कामों की सराहना की
Published on:
07 Jun 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
