20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ख़ुदा की राह में कुर्बानी की सुन्नत अदा

जयपुर में गुरुवार यानी आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। शहर में पर्व की रौनक देखते ही बन रही है। इस बीच घर-घर में त्याग और कुर्बानी का पैगाम दिया जा रहा है। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अदा की गई।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jun 29, 2023

जयपुर।
जयपुर में गुरुवार यानी आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। शहर में पर्व की रौनक देखते ही बन रही है। इस बीच घर-घर में त्याग और कुर्बानी का पैगाम दिया जा रहा है। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अदा की गई। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद, चार दरवाजा स्थित दरगाह मौलाना जियाउद्दीन साहब, संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह सैय्यद मीर क़ुर्बान अली, शास्त्रीनगर स्थित दरगाह दाता अमानीशाह, मोती डूंगरी रोड स्थित मोहम्मद दुर्वेश साहब की दरगाह सहित छोटी बड़ी मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। पत्रिका टीवी संवाददाता इमरान शेख की रिपोर्ट

नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश और शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने सहित हज यात्रा में गए हाजियों के हज एवं कुर्बानी को कुबूल करने की दुआ मांगी गई। इसके बाद घर-घर में ख़ुदा की राह में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सोशल नेटवर्क पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही कुर्बानी के लिए खास इस दिन पर बकरों सहित अन्य जानवरों की कुर्बानी दी गई। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा। मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। शहर के मुख्य चौराहों पर भी पुलिस जाप्ता लगाया गया। ईदगाह में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही, साथ ही ड्रोन से भी नजर बनाए रखी गई।

परकोटे में मेले जैसा मंजर
ईद-उल-अजहा पर परकोटे का मंजर किसी मेले से कम नहीं रहा। मस्जिदों व ईदगाह के इर्द-गिर्द मेले जैसा मंजर नजर आया। इसका लुत्फ बच्चों ने भरपूर उठाया। नए परिधानों में सज-धज कर निकले बच्चों ने गुब्बारों और अपने पसंदीदा खिलौनों की खरीददारी की, वहीं जगह-जगह नमाजियों को शर्बत और पानी पिलाकर सवाब कमाया गया। इससे पूर्व बुधवार देर रात्रि तक बाजारों में ईद की खरीदारी हुई। लोगों ने खानपान से लेकर कुर्ता पायजामा और अन्य सामान की खरीदारी की।

साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम
कुर्बानी के मद्देनजर साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में कूड़ेदान और कांपैक्टर रखे गए हैं। मुस्लिम धर्म गुरूओं और विद्वानों ने बकरीद की मुबारकबाद दी। साथ ही अपील की कि कुर्बानी का पर्व शांतिपूर्वक मनाएं। कुर्बानी के बाद साफ-सफाई का भी खयाल रखें। कुर्बानी की फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया में हरगिज न शेयर करें। मुफ्ती अमजद अली ने कहा कि घर के अंदर ही कुर्बानी करें।

सीएम गहलोत ने दी मुबारकबाद
राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद दी है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा ख़ुदा के प्रति सर्वोच्‍च समर्पण का प्रतीक है।