6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सोमवती अमावस्या : भक्तों ने लगाई गलता जी में डुबकी

हरियाली अमावस्या के साथ सोमवती अमावस्या के विशेष संयोग पर गलता स्नान के लिए तड़के से ही लोग उमड़े। इससे उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलता तीर्थ में मेले सा माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने यहां देव—दर्शन कर गायों को हरा चारा खिलाया और दान—पुण्य करने की होड सी मची।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 17, 2023

जयपुर। हरियाली अमावस्या के साथ सोमवती अमावस्या के विशेष संयोग पर गलता स्नान के लिए तड़के से ही लोग उमड़े। इससे उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलता तीर्थ में मेले सा माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने यहां देव—दर्शन कर गायों को हरा चारा खिलाया और दान—पुण्य करने की होड सी मची। इस बीच गलता तीर्थ में बड़ी संख्या में कांवडिएं भी पहुंचे है, इससे गलता में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे है।

गलता पीठ के स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में मनाए जा रहे सावन महोत्सव में सोमवती अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए गलता स्नान किया। इसके बाद ठाकुरजी के दर्शन किए और स्वामी अवधेशाचार्य से आशीर्वाद लिया। गलता तीर्थ में कांवडियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। गलता पीठ में निरन्तर चल रहे अन्नक्षेत्र में भक्त प्रसादी ग्रहण कर रहे है। यहां आने वाले भक्त गायों का चारा खिला रहे है, वहीं दान–पुण्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रावण के हर रविवार और सोमवार को कांवड़ियों का मेला सा लगता है। कावड़िए कांवड में जल लेकर अलग–अलग शिवालयों के लिए रवाना हो रहे है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़