
जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में आमजनन की पेयजल योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि को अधिकारी घूस लेकर धराशाही कर रहे हैं। एसीबी की दो दिन पहले ठेकेदार व अधिकारियों के गठजोड़ का पर्दाफाश करने वाली पहली कार्रवाई नहीं है। पहले भी कई बार जलदाय विभाग में मोटे घोटाले पकड़े गए हैं। हालांकि सोमवार रात को एसीबी ने एक्सईएन माया लाल सैनी, एईएन राकेश चौहान, जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदम चंद जैन व ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी मलकेत सिंह व प्रवीण कुमार गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले एसीबी गत माह से आरोपियों पर निगरानी रखे हुए थे। इसमें खुलाया हुआ कि टैंडर की शर्ते पूरी करने का दावा कर ठेकेदार करोड़ों रुपए के काम ले लेते हैं। फिर ठेकेदार उक्त कार्यों के संपादन में अनियमितताओं में अधिकारियों का अवैध संरक्षण, निविदा शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं करने में सुलभता प्रदान किए जाने, अनुचित रूप से बिलों का भुगतान करने के लिए पदस्थापित अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारियों के बीच मोटी रिश्वत का लेन-देन चलता है। इस दौरान एक्सईएन मायालाल सैनी ठेकेदार से बच्चे की कुछ बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत के पूरे 2.70 लाख रुपए के साथ नया मोबाइल मांगता है। पीएचईडी में अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच चल रहे घूसकांड के संबंध में एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर में खुलासा किया कि ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल की हरियाणा के इंजीनियरों से भी मिलीभगत थी। हरियाणा में चोरी किए गए माल को बाजार से 40 प्रतिशत कम रकम में खरीदने का सौदा करते हैं, वो भी कैश में। यानि हरियाणा के अधिकारी 60 प्रतिशत की राशि में सामान बेचने पर तैयार होते हैं।एसीबी ने मामले में एक्सईएन माया लाल सैनी, एईएन राकेश चौहान, जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदम चंद जैन व ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी मलकेत सिंह व प्रवीण कुमार को 2.20 लाख रुपए रिश्वत लेन-देन के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि ठेकेदार महेश मित्तल व अन्य की तलाश है। एसीबी ने ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल के बीच बातचीत हुई, जिसे रिकॉर्ड किया तो यह हकीकत सामने आई। दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश:
21 मई 2023
महेश : महेन्द्रगढ़ के एसई के साथ मीटिंग हुई है, वो 60 प्रतिशत की राशि पर पाईप बेचेंगे, जिंदल वाले का माल है। एक साथ 20-20 गाड़ी दे देंगे, वहीं रास्ते में उतरवा देंगे
पदमचंद : अपने को मरना है क्या...इतना माल एक साथ लेकर। अपन तो थोड़ा-थोड़ा लेंगे और किसी को भनक नहीं लगनी चाहिए
महेश : सारा पैस कैश में देना होगा
पदमचंद : सहमति देता है
30 मई 2023
महेश : बेटे हेमंत (गोलू) को फोन करते हुए मायालाल सैनी आए हैं, बिलों के भुगतान संबंधित कमीशन 2.70 लाख रुपए मांग रहे हैं
हेमंत : 2.50 लाख रुपए दे दो
महेश : मायालाल से ही बात करवा देता हूं
मायालाल : कमीशन की राशि कम नहीं होगी, पूरे 2.70 लाख रुपए लगेेंगे
हेमंत : पिता को 2.70 लाख रुपए देने के लिए कहता है
मायालाल : 2.70 लाख रुपए और एक नया मोबाइल भी देने के लिए कहता है
3 जून को : तुमने अपने हाथ से लिफाफा दिया था
महेश : गोलू आपके सर्किल अलवर में मिला था, तब एसई को लिफाफा आपने अपने हाथ से दिया था
मायालाल : गोलू ने ही दिया था
महेश : बेटे से बात करवाता हूं
गोलू : (एसई को) आपके सामने ही तो दिए थे
मायालाल : हां, मेरे सामने ही दिए थेमहेश : अब वो एसई मना कर रहा है, मुझे नहीं दिए
मायालाल : समझाते हुए दी गई रिश्वत राशि में 8 कम थे, यह कह रहा है वो
महेश : 5 हजार के हिसाब से तो पूरे दिए थे
---------
15 जून 2023
पदमचंद : बहरोड वाले से बात कर लो मैं माल लेकर आउं या वह जयपुर में लेगा, मैं तुम्हे दे दूंगा एडवांस
उमेश : मेरे पास तो डीए का फोन आया, एक्सईएन का भी फोन आ गया, उन्होंने पूछा है कि कितने का बिल ला रहे हो
पदमचंद : कह दो कि दो सवा का तो कल लेकर आ रहा हूं और शेष दो दिन बाद लेकर आउंगा
उमेश : मैंने कह तो दिया कि प्राइस एक्सीलेशन वाला ला रहा हूं, आप थोड़ा प्रेशर लगा देना
पदमचंद : तुम समझते ही नहीं हो, तुम तो माल दिखाओ अगले को, इन्होंने तो पांच में ही करवाया है उससे, अपने 7-8 की बात करके करवा लाओ एक्सईएन से, एक्सईएन को बोलो कि आ रहे हो क्या शाम को, माल एडवांस में दे दूंगा, अलग से बात कर लो वीडियो कॉल करके कितना परसेंट लाउं और दो करोड़ वाला सोमवार को लाउंगा
उमेश : ठीक है
Published on:
09 Aug 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
