18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ब्रेसलेट्स की सबसे लम्बी चेन के लिए नया वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम

1,25,560 राखियों से बनाई गई ब्रेसलेट्स की सबसे लम्बी चेन

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 17, 2023

जयपुर। जाने-माने ऑनलाइन मल्टी-कैटेगरी गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म आईजीपी ने इस रक्षाबंधन एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्लेटफॉर्म ने भारत के मैप पर राखियों से सबसे लम्बी ब्रेसलेट चेन बनाकर नया गिनीज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले को 1,829.29 मीटर (6001 फीट 7.15 इंच) की सबसे लम्बी चेन का रेकॉर्ड बनाया गया था, जिसमें 19,953 ब्रेसलेट्स जोड़े गए थे। आईजीपी ने राखियों से 1,25,560 ब्रेसलेट्स को जोड़कर इस रेकॉर्ड को तोड़ दिया और बड़ी ही सावधानी से 1,46,486 फीट लम्बी चेन तैयार की है।

राखियों से बनी इस ऐतिहासिक ब्रेसलेट चेन के बीचों-बीच आईजीपी का लोगो और इसकी टेगलाईन है, जो सभी भारतीयों को एक दूसरे के साथ जोड़ने और उन्हें एकजुट करने की प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आयोजन के बाद ये राखियां एचएचएसएस (हड़ौती हस्त शिल्प संस्थान) के सदस्यों तथा सीमा पर रक्षा करने वाले बहादुर जवानों को उपहार में दी जाएंगी।

आईजीपी के सीईओ एवं संस्थापक तरुण जोशी ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, इस उपलब्धि से हम बेहद खुश हैं, हमने राखियों से सबसे लम्बी ब्रेसलेट चेन बनाकर नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। हमारी यह उपलब्धि सभी भारतीयों के बीच प्यार, सम्मान और एकजुटता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’

इस उपलब्धि का जश्न जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में एक भव्य समारोह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों, कारीगरों ने हिस्सा लिया, आईजीपी उन सभी लोगों के प्रति आभारी है जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया।