
जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में ऊंची दरों पर टैंडर देने और घटिया निर्माण सामग्री सप्लाई करवाने के मामले में एक्सईएन डूंगरपुर जितेन्द्र कुमार जैन को विभागीय कार्रवाई में बचाने की एवज में चल रहे घूसकांड मामले में एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में एक्सईएन जितेन्द्र कुमार, एईएन अनंत कुमार गुप्ता और चीफ इंजीनियर सुधा कुमार मलिक और अन्य लोगों के बीच हुई वार्ता के कुछ अंश भी शामिल किए हैं, जो इस प्रकार हैं।
एक्सईएन जितेन्द्र व एईएन अनंत से हुई बात
8 जुलाई 2023 को
एईएन : जयपुर में चीफ इंजीनियर से मेरे अच्छे संबंध हैं
एक्सईएन : अपनी पांच की बात हुई है, अमाउंट कितना लूं
एईएन : एक बार संबंधित अधिकारी से मुलाकात कर लें, वो सहमति दे देंगे तो पैसे का विषय महत्वपूर्ण नहीं है। बाद में दे देंगे पैसे, वैसे वो लालची टाईप का व्यक्ति नहीं है
----------------
एक्सईएन की पत्नी से हुई बात
10 जुलाई 2023
पत्नी : आपके केस का क्या हुआ
एक्सईएन : वह 25 मांग रहा है
पत्नी : आश्चर्य व्यक्त करती है और कहती है आपके काम को लेकर ही चिंता लगी रहती है
एक्सईएन : वह 25 पर ही अड़ा है
पत्नी : इतने कहां से आएंगे, बोल देते हमारी तो इतनी औकात ही नहीं है
एक्सईएन : वह ठेकेदार और मेरे, दोनों का मिलाकर मांग रहा है
पत्नी : रहने दो, आप तो खोड़ानिया जी से मिलकर करवा लो, फिर कहती है कि पहले ठेकेदार से पहले आधे पैसे ले लो और फिर अपनी तरफ से मिलाकर दे देना, गुप्ता को कहना इसके आधे करवा दे
एक्सईएन : उसने तो दो ढाई घंटे कोशिश कर ली, अपने को ही एडजस्ट करना होगा
पत्नी : तो करो एडजस्ट और घर पर मंदिर का काम चलने की बात करते हुए दोनों फोन काट देते हैं
----------
15 जुलाई 2023 को
एक्सईएन व अन्य व्यक्ति के बीच बात
एक्सईएन : मैंने तो दस तक का ऑफर दे दिया है
अन्य व्यक्ति : तो इस काम को जल्द करवा लो
एक्सईएन : वह 25 मांग रहा है
अन्य व्यक्ति : उसे कह दो ऐसा कर मेरी सीट पर तू ही आकर बैठ जा, पांच दस तो ठीक था
एक्सईएन : मैं जिसके जरिए बात कर रहूं, पहले उसके जरिए ही काम बैठ जाए, नहीं तो आपको बाद में बताता हूं
-------------
11 अगस्त 2023 को
एक्सईएन व एईएन के बीच बात
एईएन : मैंने मैसेज तो डाले एक दो बार, लेकिन वापस जवाब नहीं आया
एक्सईएन : इनका परमोशन तो नहीं हो रहा है
एईएन : लॉबिंग किसकी रहती है, यह तो इस पर निर्भर करेगा
एक्सईएन : बिना बात करने चलने से पहले वाली बात रह जाएगी
एईएन : बात करके ही चलेंगे, पिछली बार भी बहुत दबाव बनाया था
------
एक्सईएन व एईएन के बीच बात
13 अगस्त 2023 को
एईएन : साहब से बात हो गई, उनका फोन आ गया था, मैंने कहा है कुछ रास्ता निकालो। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने तो आपकी रेट फिक्स कर रखी है, तब मैंने कहा है कि सर वो जो दें, वह ले लेना। उन्हें कहा है कि मेरा अच्छा मित्र है, उसका काम शार्टआउट करो
एक्सईएन : मेरे पास सात साढ़े सात हैं और दस तक की व्यवस्था कर देगा। उनसे पूछ लेना
17 अगस्त 2023 को
एईएन : साहब ने कहा है कि अमाउंट की बात पहले हो रखी है, तब मैंने कहा कि वो जो दे, वह ले लेना, दस के आस-पास दे देना, आगे और देख लेंगे, एक बार काम तो रूके अपना
एक्सईएन : संडे को मिल जाएंगे क्या
एईएन : मैंने उनको कहा है कि मैं लेकर आ रहा हूं, मेरे अच्छे संबंध हैं। इसलिए मैं उनके ऑफिस में भी आपके लिए कितना लड़ा, मलिक बहुत घाघ आदमी है, लेकिन कुल मिलाकर वो सरेण्डर हो गए। अपना काम हो जाएगा। आप तो फटाफट करवा लो, वरना अपना नुकसान हो जाएगा
5 सितम्बर 2023 को
एईएन : मलिक साहब से बात हो गई है, कल का टाईम दे दिया है
एक्सईएन : आप इधर ही आ जाना, खाना खाकर एक साथ चल चलेंगे। छह सात बजे तक पहुंच जाएंगे।
---------------------
चीफ इंजीनियर मलिक : मुझे आपकी जरूरत है, 4 तारीख को ही आ जाओ
चीफ इंजीनियर सुबोध कुमार मलिक और एईएन जितेन्द्र कुमार के बीच बातचीत होती है, जिसमें मलिक कहते हैं कि आप चार तारीख को ही आ जाओ, मुझे आपकी जरूरत है। तस्दीक के लिए मलिक फिर पूछते हैं पक्का। तब जितेन्द्र सहमति दे देता है। एसीबी के मुताबिक यह रिश्वत की राशि जयपुर लेकर आने की बात है।
Published on:
08 Sept 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
