25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पुलिस नहीं करे सुनवाई तो मेरे वाट्सऐप नंबर कर करें शिकायत : कुंवर राष्ट्रदीप

city crime पीडि़त व्यक्ति 8764866902 पर दे सकता सूचना, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने वालों के खिलाफ भी कर सकते शिकायत  

Google source verification

जयपुर. राजधानी में उत्पातियों, मनचलों और देर रात बार खोलने व तेज आवाज में म्यूजिक बजाने वालों की अब खैर नहीं। आप भी ऐसे ही माहौल में रह रहे हैं और पुलिस कन्ट्रोल व थाने में शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है तो चिंता की बात नहीं। अब अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने आमजन से अपील की है कि सुनवाई नहीं होने पर उनके सीयूजी नंबर पर केवल संदेश, वीडियो और फोटो भेज सकते हैं। साथ में चिह्नित स्थान की जानकारी भी भेजें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जयपुर में रात 12 बजे बाद बार में शराब परोसने के मामले का डिकॉय करने वाले राष्ट्रदीप की रिपोर्ट पर अशोक नगर एसीपी राजेन्द्र सिंह को एपीओ और थानाधिकारी राजवीर सिंह को निलम्बित किया गया था। कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रदीप से राजस्थान पत्रिका ने विशेष बातचीत की… पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश।……….

पत्रिका : बार के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई कर रहे हैं?

राष्ट्रदीप : सभी थाना पुलिस को मैसेज कर रखा है कि बार मालिकों को रात 12 बजे बार बंद कर देने के लिए पाबंद करें। रात 11.30 बजे बाद चेतक पीसीआर बार के बाहर से बंद करने की अपील करती है। रात 12 बजे रात्रि ड्यूटी का जाप्ता बदलता है। उन्हें उनके क्षेत्र में देर रात तक चल रहे बार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके अलावा अलग-अलग स्तर के अधिकारी गश्त के दौरान इसकी पालना करवाना सुनिश्चित करते हैं।

पत्रिका : पुलिस को सूचना देने के बाद भी तेज आवाज में म्यूजिक बजता रहता है? पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

राष्ट्रदीप : पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 नंबर और स्थानीय थाना पुलिस को इस संबंध में लोग शिकायत कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रात्रि गश्त करने वाले अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर सोशल मीडिया प्लेट फार्म के जरिए सार्वजनिक करने की व्यवस्था शुरू की है। लोग इन अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं। कमिश्नर सहित सभी अधिकारी समय-समय पर गश्त करते हैं। मुझे डिकॉय की जिम्मेदारी भी दे रखी है। कन्ट्रोल व थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीडि़त लोग मेरे सीयूजी वाट्सऐप नंबर 8764866902 पर मैसेज, संदिग्धों के फोटो व वीडियो भेज सकते हैं। अपराधियों की भी सूचना दे सकते हैं।

पत्रिका : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नाकाबंदी प्रभावी नहीं हो रही ?

राष्ट्रदीप : शहर में कुछ स्थानों पर स्थायी नाकाबंदी प्वाइंट है, लेकिन शेष जगह व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आज जहां नाकाबंदी है, दूसरे दिन वहां पर नहीं होकर अन्य स्थान पर नाकाबंदी करवाई जा रही है, ताकि पूरे जयपुर में सभी जगह नाकाबंदी लग सके और अपराधियों पर निगरानी रखी जा सके।

पत्रिका : चुनाव व त्योहार आ रहे हैं, इसके लिए पुलिस की क्या तैयारी है?

राष्ट्रदीप : अभी किसी पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं चल रहा, लेकिन चुनावों को देखते हुए निर्वाचन विभाग के साथ फील्ड में तैयारियां की जा रही है। त्योहार पर सभी पुलिसकर्मी मिलकर उत्पातियों पर नजर रखे हुए हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़