जयपुर। प्रदेश में सुबह शाम में गुलाबी सर्दी की दस्तक शुरू हो चुकी है। अगले सप्ताह के अंत तक पूरे प्रदेश से दक्षिण पश्चिमी मानसून की विदाई की औपचारिक घोषणा भी मौसम विभाग करने वाला है। दूसरी तरफ दिन में अब भी गर्मी के तीखे तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं। कुछ जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक रेकॉर्ड हो रहा है। हालांकि रात के तापमान में अब उतार चढ़ाव रहने पर गर्मी और उमस से आंशिक राहत मिलने लगी है।
5 दिन मौसम रहेगा शुष्क
प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी हवाएं चलने पर दिन के तापमान में पारा अब भी सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। मानसून सुस्त पड़ने और बारिश के थमे दौर से दिन में मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है। लेकिन रात में अब हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। अगले सप्ताह के अंत तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई की अधिकारिक घोषणा मौसम विभाग करेगा।
जैसलमेर सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे में जैसलमेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर के फतेहपुर में 39.1, बीकानेर 39.8, बाड़मेर 39.0, श्रीगंगानगर 38.5, जालोर 37.7 और जयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट होने पर ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब दर्ज हो रहा है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में सहायक नदियों से पानी की आवक लगातार हो रही है। हालांकि पानी आवक की रफ्तार धीमी है लेकिन आवक बनी रहने से बांध का जलस्तर पिछले 3 दिन से स्थिर है। बांध का आज जलस्तर 313.76 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। रोजाना तीनों जिलों को जलापूर्ति से बांध के जलस्तर में एक सेंटीमीटर गिरावट होती है लेकिन बांध में हो रही पानी की आवक जलस्तर को स्थिर रखने में मददगार साबित हो रही है।