जयपुर. त्योहारी सीजन चालू होते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वाले त्योहार पर ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े व अन्य सामान बेचने लगे हैं। खरीदारी करते समय सावधान रहें…नहीं तो आप भी मिलावटखोरों की चपेट में आ सकते हैं। मिठाई बनाने के लिए सिंथेटिक मावा उपयोग में लिया जा रहा है तो देशी की घी की जगह केमिकल युक्त घी बेचा जा रहा है। सरकारी विभागों के अलावा ब्रांडेड कंपनियों के कई प्रतिनिधि उनकी कंपनी के डुप्लीकेट कपड़े व अन्य सामान बेचने वालों पर निगाह रख रहे हैं। मुहाना थाना पुलिस ने हाल ही हथकड़ शराब बनाते हुए करीब एक दर्जन भट्टियां पकड़ी थी।
बेखौफ हो रहे हैं मिलावटखोर
त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, सीएमएचओ और पुलिस की टीमें मिलावटी, नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती है। हालांकि कई बार आरोप लगता है कि मिलीभगत के चलते मिलावटखोर बेखौफ हैं। त्योहारी सीजन में इस बार मिलावटखोरों के खिलाफ कम कार्रवाई होना देखने को मिल रही है। मिलावटखोरों से उगाही आमजन के जीवन पर भारी नहीं पड़ जाए। सभी विभागों को मुश्तैदी से कार्य करना होगा।
केस – एक 10 से 12 लाख रुपए कीमत के कपड़े पकड़े
सांगानेर में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर एक दुकान पर नामी ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट करीब 10 से 12 लाख रुपए की कीमत के कपड़े बरामद किए। ब्रांडेड कंपनी के नकली कपड़े जब्त किए हैं। कंपनी प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी कि दुकानदार मोहित उनकी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेअ शर्ट व जींस बेच रहा है। डुप्लीकेट सामान बेचकर कंपनी की साख खराब कर रहा है। पुलिस ने दुकान पर दबिश दी तो वहां पर भारी मात्रा में कंपनी के नाम की डुप्लीकेट शर्ट व जींस बरामद की।
केस – दो – मिलावटी घी अहमदाबाद से मंगवाकर बेच रहे थे
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण और सीएमएचओ प्रथम की टीम ने सूरजपोल मंडी में एक फर्म पर दबिश देकर 810 लीटर मिलावटी घी पकड़ा। टीम को फर्म श्रीमहालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर मिलावटी घी बेचने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। गोपीश्री ब्रांड का यह घी 350 से 400 रुपए लीटर में बेचा जा रहा था। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि यह घी अहमदाबाद से मंगवाया था। टीम ने घी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं।