जयपुर

सैकड़ों साइकिल हो रही चोरी, पकड़ में एक भी नहीं आ रही

- बेखौफ साइकिल चोर

2 min read
Oct 18, 2023
साइकिल चोरी कर ले जाने वाला

जयपुर. राजधानी में एक के बाद एक वारदात हो रही हैं। गंभीर वारदात में पुलिस भागदौड़ कर आरोपियों तक पहुंच जाती है, लेकिन साइकिल चोरी, मोबाइल लूट जैसी वारदात में पुलिस चोर-लुटेरों तक नहीं पहुंच पा रही। हालात तब है, जब वारदात सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो जाती है। बताते हैं कि साइकिल चोरी का मामला पुलिस की प्राथमिकता में नहीं होता है। कोई पीडि़त दर्ज करवाने जाता है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। मालवीय नगर क्षेत्र में रामनिवास का पुत्र ट्यूशन सेंटर गया था। वापस आया तो चोर उसकी साइकिल ले गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर कैद भी हो गया। वहीं, ज्योति नगर थाना क्षेत्र में शंकरलाल अग्रवाल के बेटे की साइकिल चोरी कर ले जाने वाला भी फुटेज में कैद हो गया, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए।

फर्जी हस्ताक्षर व कूटरचित मुहर लगाकर ली कैंसर की दवा


विश्वकर्मा थाना अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक की पर्ची पर आरजीएचएस में फर्जीवाड़ा कर कैंसर की महंगी दवा लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सीकेएस अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रकाश चंदवानी ने मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि अस्पताल में गौरव शर्मा, पूनम शर्मा, राजेन्द्र मीणा व उसकी पत्नी ललिता मीणा ने आरजीएचएस कार्ड से डॉक्टर की परामर्श पर्ची प्राप्त कर ली। बाद में चिकित्सक से परामर्श किए बिना खुद ने ही पर्चियों में कैंसर की महंगी दवाइयां लिखकर कूटरचित मुहर लगाकर अपोलो फार्मेसी से दवा ले ली।

कोचिंग, पार्क-मॉल में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई


सतर्क जयपुर, सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉयड टीम ने अलग-अलग कार्रवाई कर चार मनचलों को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार करवाया। मुरलीपुरा में फरदीन हुसैन, शास्त्री नगर में कोचिंग सेंटर के बाहर आकाश उच्चारिया, झोटवाड़ा स्थित एक मॉल की थर्ड फ्लोर से जफर अली खान और भौमिया बस्ती निवासी सलमान खान को गिरफ्तार करवाया।

Published on:
18 Oct 2023 09:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर