15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लोक-कला की मनमोहक प्रस्तुतियों से मंच मुखरित

6 राज्यों की 10 लोक विधाओं की हुई प्रस्तुतियां

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Oct 31, 2023

जयपुर।

जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित लोकरंग महोत्सव ने गुलाबी नगरी को लोक संस्कृति के रंग में रंग दिया है। महोत्सव के दूसरे दिन हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिल्पग्राम में लगे राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में पहुंचे। जहां पर लोक विधाओं की प्रस्तुतियां मेले को खास बना रही है।

मध्यवर्ती में राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह के अंतर्गत 6 राज्यों की 10 लोक विधाओं की प्रस्तुति हुई। कुल 220 कलाकारों की प्रस्तुतियों से मंच मुखरित हो उठा। शिल्पग्राम में शहनाई और नगाड़ों की धुन के साथ दर्शकों का स्वागत किया गया। बहुरूपिया, नट, कठपुतली कला अलावा कुचामनी ख्याल, भपंग, कालबेलिया, चरी नृत्य व अन्य लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां हुईं।

मध्यवर्ती में तमिलनाडु के वाद्य वृंद ‘नयनादिमेलम’ की जोशीली प्रस्तुति के साथ समारोह की शुरुआत हुई। नयनादिमेलम मंगलकामानाओं की ***** विधा है, प्रदेश में हर लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति का आगाज इसी के साथ किया जाता है। लोक गायिका परविन मिर्जा ने ढूंढाड़ी लोक गायन से सभी को राजस्थानी रंग में रंग दिया। गुजरात से आए कलाकारों की थाली रास प्रस्तुति ने माहौल को कृष्णमय कर दिया। हाथों में थाली लेकर नृत्य करते हुए कृष्ण व गोपियों के रास को यहां प्रदर्शित किया गया। ‘छन-छन पंजेब मेरी छनके’ गीत पर जम्मू-कश्मीर से आई नृत्यांगनाओं ने ‘पंजेब नृत्य’ की प्रस्तुति दी। यह विधा शृंगार रस प्रधान रही। करघम यानी कलश और अट्टम यानी नृत्य। वर्षा की देवी मरिय्यमा को प्रसन्न करने वाले तमिलनाडु के करघट्टम नृत्य में महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर नृत्य किया, रोमांचित करने वाला संतुलन इस नृत्य में दिखा।

गौरतलब है कि जवाहर कला केन्द्र में 11 दिवसीय लोकरंग 8 नवंबर तक जारी रहेगा। शिल्पग्राम में प्रात: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला जारी रहेगा। मेला हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी से सजा रहेगा, यहां मुख्य मंच पर सायं 5:30 बजे से लोक विधाओं की प्रस्तुति होगी। मध्यवर्ती में सायं सात बजे से राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह के तहत विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मध्यवर्ती में होने वाली प्रस्तुती का केन्द्र के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।