
महुआ चोरी का आरोप लगाकर मार डाला, दोषी को आजीवन कारावास
जयपुर. कमिश्नरेट पुलिस ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए सोने की चेन, पर्स व मोबाइल स्नैचिंग के चालानशुदा 411 बदमाशों के ठिकानों पर रविवार सुबह 5 बजे एक साथ दबिश दी गई। पुलिस ने कार्रवाई में करते हुए 101 बदमाशों को गिरफ्तार किया। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस दौरान 121 स्थाई वारंटियों को पकड़कर वारंटो को निस्तारण करवाया। उन्होंने बताया एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के निगरानी और सभी जिला डीसीपी के नेतृत्व में 2200 पुलिसकर्मियों ने सुबह 5 बजे सभी बदमाशों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी गई, ताकि बदमाशों को कार्रवाई की भनक लगने पर भागने का मौका नहीं मिल सके।
त्योहारों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही बाजारों में
कैलाश बिश्नोई ने बताया कि चुनावों के साथ त्योहारी सीजन है। धीरे-धीरे अब बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सोने की चेन, पर्स व मोबाइल स्नैचरों से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए यह कार्रवाई की गई। ऐसे बदमाशों को गोपनीय रूप से चिह्नित किया गया, जो वांटेड चल रहे थे। इन बदमाशों के छिपने के ठिकानों को भी चिह्नित किया गया। सबसे अधिक उत्तर क्षेत्र में 199 स्थानों पर दबिश दी गई।
यहां हुई कार्रवाई
- पूर्व : 63 स्थानों पर
- पश्चिम : 88 स्थानों पर
- उत्तर : 199 स्थानों पर
- दक्षिण : 61 स्थानों पर
----------
शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर बरामदआदर्श नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
आदर्श नगर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए हुए सोने चांदी के जेवर बरामद किए है। डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शंकर लाल नायक दीपक मार्ग मोतीडूंगरी का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि 2 नवंबर को परिवादी राकेश कुमार टेलर ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 1 नवंबर को उसके घर परिवार में कोई नहीं था। वहां पर चार पांच किराएदार रहते है। वह और उसकी पत्नी काम से बाहर गए थे। साम को मकान पर पहुंचे। पत्नी ने करवाचौथ की पूजा के लिए जेवर संभाल तो बक्शे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे जेवर गायब थे। इस पर एसीपी रणवीर सिंह, थानाप्रभारी कमल नयन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकर लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चुराया हुआ सोने का गले का हार, मंगल सूत्र, अंगूठियां, कानों के टॉप्स, माथे का टीका, नाक की नथ, चांदी की कनकती, पायजेब, बिछिया, कड़े और सिक्के बरामद किए। इस तरह देता है वारदात को अंजामपुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर लाल नायक परिवादी के गांव का रहने वाला है। उसका परिवादी के घर आना जाना है। आरोपी परिवादी के 13 साल के नाबालिग पुत्र से घर में रखे जेवरात रखने के स्थान के बारे में जानकारी जुटाकर वारदात को अंजाम दिया।
Published on:
05 Nov 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
