23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शादियों के सीजन में सब्जियां हो रही सस्ती, महंगाई से राहत

- नींबू, शिमला मिर्च, खीरा व अन्य सब्जियों के दाम गिरे

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Nov 26, 2023

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में राज्यकी सबसे बड़ी मंडी मुहान में सब्जियों के दाम नीचे आ गए हैं। इस कारण आमजन के साथ-साथ शादी वाले घरों में महंगाई से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार मंडी में गोभी, खीरा, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी काफी सस्ती बिक रही है।
जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना के उपाध्यक्ष, इमरान कुरैशी ने बताया, मंडी में सब्जियां इन दिनों सस्ती बिक रही है। इस कारण आमजन को महंगाई से राहत मिली है। वैसे भी सर्दियों के सीजन में सब्जियों की आवक बढ़ जाती है। साथ ही सब्जी ीाीअधिक मात्रा में आती है। इस कारण सब्जियों के दाम नीचे ही रहते हैं।
आचारी मिर्च सस्ती
जानकारी के अनुसार इन दिनों में मंडी में आचार की मिर्च बड़ी मात्रा में आ रही है। मंडी में मिर्च की 18 से 20 गाडि़यां प्रतिदिन आ रही है। इस कारण आचार मिर्च के दाम नीचे चल रहे हैं। सर्दियों के सीजन में मिर्च का आचार भी डलता है। इस कारण मिर्च सस्ती है। ऐसा ही हाल नींबू का भी है। नींबू का सर्दियों में आचार डलता है। इस कारण इसके दाम भी थोक में 25 से 28 रुपए के बीच बोले जा रहे हैं।

टमाटर भी महंगा

मंडी में दिनों टमाटर अभी भी महंगा चल रहा है। सलाद वाला टमाटर थोक में 36 से 38 रुपए तो देसी टमाटर 28 से 30 रुपए तक बिका। ऐसा ही हाल अदरक का है। अदरक भी आज मंडी ममें 78 से 80 के बीच मंडी में बिकी।
खीरा सस्ती
घरों व शादियों में सलाद के काम आने वाला खीरा भी सस्ता है। टोंक क्षेत्र से बड़ी मात्रा में देसी खीरा मंडी में बिकने के लिए आता है। आज देसी खीरा के भाव थोक में 8 से 9 रुपए के बीच रहे। वहीं पॉलीहाउस वाला खीरा के दाम 18 से 22 रुपए के बीच रहे। इसके अलावा फूल गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, मिर्च, कद्दू, बैंगन और करेला के दाम भी थोक मंडी में नीचे चल रहे हैं।