27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंद मार्ग और एमडी रोड पर सुबह हो या शाम, आए दिन लगा रहता जाम

traffic jam जाम देखकर भी नजरअंदाज कर देते हैं पुलिसकर्मी, गाेविंद मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्कल से ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारा मोड़ तक यातायात व्यवस्था के लिए 17 पुलिसकर्मी तैनात, मौके पर नजर आते इक्के-दुक्के  

2 min read
Google source verification
img_20231128_151104.jpg

दिल्ली रोड और आगरा रोड की तरफ से नारायणसिंह तिराहे और टोंक रोड की तरफ आने व जाने वाले वाहनों के लिए गोविंद मार्ग लाइफ लाइन कहलाता है। गोविंद मार्ग पर हजारों की संख्या में दो पहिया व चौपहिया वाहनों की दिनभर आवाजाही होती है। इसके अलावा रोजाना एक हजार से अधिक सरकारी और निजी बसों का संचालन होता है। इसके बावजूद इस मार्ग पर सुबह हो या शाम कई बार जाम के हालात बन जाते हैं।

पुलिस सूत्रों की माने तो गोविंद मार्ग पर त्रिमूर्ति से गुरुद्वारा मोड़ ट्रांसपोर्ट नगर तक यातायात व्यवस्था के लिए 17 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन मौके पर एक-दो पुलिसकर्मी ही नजर आते हैं। इसी तरह के हालात मोती डूंगरी रोड के हैं। यहां भी यातायात व्यवस्था को संभालने वाला अक्सर कोई नजर नहीं आता।

पुलिसकर्मी भी मुश्तैदी से तैनात रहें तो यहां के हालात कुछ सुधर सकते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो गोविंद मार्ग पर कहीं पर पुलिसकर्मी तैनात हैं तो उनमें अधिकतर एक तरफ बैठे रहते हैं। पुलिसकर्मी जाम देखकर खुलवाने की बजाय मुंह फेर लेते हैं।................

पहले पता था...गुरुनानक जयंती पर आएंगे श्रद्धालु, लेकिन पुलिस व्यवस्था नदारद

गुरु नानक जयंती पर गोविंद मार्ग पर स्थित गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं की काफी संख्या रही, लेकिन पुलिस ने गुरुद्वारे से पहले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। गुरूद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अन्य लोग पुलिस की इस अव्यवस्था से परेशान हो गए। डायवर्ट मार्ग पर पुलिस जाप्ता नहीं होने से लोगों को लंबे जाम में फंसा रहना पड़ा। यातायात पुलिस ने हाल ही वीवीआईपी मूवमेंट की रिहर्सल के लिए बिना सूचना ट्रैफिक रोक दिया था, जिससे जयपुर के कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया था। इसके बाद भी पुलिस नहीं चेती और गोविंद मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने की सूचना जारी नहीं की। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

.....

कागजों में यहां तैनात रहती ट्रैफिक पुलिस

त्रिमूर्ति सर्कल, धर्म सिंह सर्कल, विजय पथ चौराहा, परनामी मंदिर चौराहा, राजापार्क चौराहा, पिंक स्क्वायर के सामने, बर्फ खाना चौराहा, गुरुद्वारा मोड़, भगतसिंह पार्क।...

एमडी रोड : नगर निगम व पुलिस दोनों गायब

गोविंद मार्ग से लगते हुए मोती डूंगरी (एमडी) रोड पर कई बार दोपहिया वाहन का भी निकलना मुश्किल होता है। यहां नगर-निगम व पुलिस की अनदेखी के चलते आधी से अधिक सड़क पर अतिक्रमण होने के साथ आड़े तिरछे वाहन खड़े होने से वाहन चालकों को निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। इस मार्ग पर पसरे अतिक्रमण के कारण परकोटा की तरफ से आने वाले यातायात को रामनिवास बाग व टोंक की तरफ से निकलना पड़ता है, जिससे जेएलएन मार्ग व टोंक रोड पर यातायात का दबाव रहता है।