29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मसार: जयपुर में नहीं आई एंबुलेंस, घरवाले करते रहे इंतजार, मृतक को ट्रक में ले जाना पड़ा अस्‍पताल

गलता कुंड में डूबने से एक की मौत, ताई के अंतिम संस्कार के बाद देर शाम को गलता कुंड में स्नान करने गया था मृृतक, बार-बार फोन करने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

less than 1 minute read
Google source verification
galta kund

शर्मसार: जयपुर में नहीं आई एंबुलेंस, घरवाले करते रहे इंतजार, मृतक को ट्रक में ले जाना पड़ा अस्‍पताल

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात शर्मसार कर देने वाला नजारा सामने आया। यहां हादसे में मृत व्‍यक्ति के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाने के लिए एंबुलेंस ही मौके पर नहीं पहुंची। अंत में पुलिसकर्मियों ने मृृतक व्‍यक्ति की देह को खुले ट्रक में ले जाना पड़ा।

मामला गलता गेट इलाके का है। यहां शुक्रवार शाम गलता कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गलता गेट थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीमों ने रेस्क्यू करके करीब आधे घंटे में शव को बाहर निकालकर एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त रामगंज निवासी मुकेश कोली 38 के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

थानधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि शुक्रवार को मुकेश के परिवार में ताई का निधन हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद वह लोगों के साथ देर शाम को गलता कुंड में स्नान करने गया था। जहां पर उसने ऊंचाई से छलांग लगाई थी। जिससे वह कुंड में डूब गया। उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

एक घंटे से अधिक किया इंतजार
पुलिस ने शव को अस्‍पताल के मोर्चरी में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी। बार-बार फोन करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिससे लोगों में काफी गुस्‍सा नजर आया। हालात पर काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक को इंतजार करके शव को रवाना किया।

Story Loader