30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा रोड पर चालक को झपकी आने से मिनी ट्रक पलटा, मची चीख-पुकार, आधा दर्जन घायल

Jaipur Road Accident: आगरा रोड पर दयारामपुरा के पास अलसुबह एक मिनी ट्रक चालक को झपकी आने से बेकाबू होकर पलट गया, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Dec 01, 2019

Jaipur Accident

आगरा रोड पर चालक को झपकी आने से, मिनी ट्रक पलटा, मची चीख पुकार, आधा दर्जन घायल

जयपुर। आगरा रोड पर दयारामपुरा के पास अलसुबह एक मिनी ट्रक चालक को झपकी आने से बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर कानोता थाना पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

कानोता थाना पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे दयारामपुरा के पास की है। मिनी ट्रक चालक को झपकी आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही बस का हॉर्न सुन चालक ने बचाने के चक्कर में तेजी से ट्रक को मोडा। इससे मिनी ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और बेकाबू होकर पलट गया।

जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक में टैंट का सामान और बर्तन भरे हुए थे। हादसे के बाद टैंट का सामान सड़क पर बिखर गया। ट्रक में करीब एक दर्जन लोग थे, उनमें से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रह है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।

टैंट का सामान सड़क पर बिखरने से हाइवे पर जाम की स्थिती बन गई। पुलिस ने सामान व मिनी ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। मिनी ट्रक बस्सी से जयपुर की तरफ आ रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार लोग विवाह स्थल से सामान लेकर अपनी टैंट हाउस में जा रहे थे।

Story Loader