
Jaipur News : जयपुर से अबूधाबी के बीच 11 जून से सीधी नई फ्लाइट शुरू होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एतिहाद एयरवेज एयरलाइन जयपुर से हवाई सेवा शुरू करेगी। यह 196 सीटर फ्लाइट रोजाना अबूधाबी से रवाना होकर सुबह साढे़ सात बजे जयपुर पहुंचेगी। यहां से सुबह ग्यारह बजे वापस रवाना हो जाएगी।
बता दें, जयपुर से वर्तमान में 22 शहरों के बीच घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित होती हैं। रोजाना 120 विमानों की आवाजाही होती है।
जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल, एतिहाद एयरवेज ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबू धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे जोड़ने के लिए परिचालन शुरू करने में अपनी रुचि दिखाई है। संचालन 11 जून, 2024 से शुरू होने वाला है। एतिहाद शुरू में दैनिक आधार पर 196 सीटों वाले विमान का संचालन करेगा।
Published on:
01 Mar 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
