
Air Strike : देर रात भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जोधपुर व बीकानेर एयरपोर्ट पर उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। वहीं एयर स्ट्राइक का असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी दिखाई दे रहा है।
आज जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। यह सभी फ्लाइट पाकिस्तान सीमा के नजदीकी राज्यों में जाने वाली थी। इनमें जयपुर से सुबह 5:50 बजे चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7742 शामिल है। इसके अलावा सुबह 9:10 बजे चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7718, शाम 7:50 बजे चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7414 शामिल है। इसके अलावा ओमान एयर ने सुबह 6:15 बजे मस्कट की फ्लाइट OV-796 की भी रद्द किया है। इसके अलावा अन्य उड़ानों का नियमित संचालन हो रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने मिसाइल दागकर हमला किया है। एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। श्रीगंगानगर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई। वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पर कोई असर नहीं है सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी तैयारियां आखिरी बार साल 1971 में देखी गई थी।
एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में सबसे ज्यादा अलर्ट है। जोधपुर, बीकानेर में एयरपोर्ट बंद होने से बुधवार सुबह लोगों को काफी परेशानी हुई।
Updated on:
07 May 2025 09:08 am
Published on:
07 May 2025 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
