
आमेर महल में साउंड एंड लाइट शो, जमीं पर आसमां... देखीए विडियो
Sound and Light Show जयपुर। आमेर महल में फिर से साउंड एंड लाइट शो शुरू हुआ। आमेर महल के केसर क्यारी में साउंड एंड लाइट शो देखने के लिए 261 पर्यटक पहुंचे। Amer Mahal Jaipur अब रोजाना शाम 7 से रात 9 बजे तक साउंड एंड लाइट शो हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में होगा।
महल के अधीक्षक डॉ पंकज धरेंद्र ने बताया कि केसर क्यारी में हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में साउंड एंड लाइट शो शुरू हो गया है। अब रोजाना शाम 7 से रात 8 बजे तक साउंड एंड लाइट शो, इसके बाद फिर रात 8 से रात 9 बजे तक साउंड एंड लाइट शो होगा। पहले दिन साउंड एंड लाइट शो देखने के लिए 261 पर्यटक पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस साउंड एंड लाइट शो को देखने के लिए पर्यटकों में काफी उत्सुकता रहती है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों के अनुसार एनजीटी की ओर से नाहरगढ़ रिजर्व वन क्षेत्र में स्थित सभी रेस्टोरेंट्स बंद करने और सेंचुरी एरिया में संचालित लाइट एंड साउंड शो बंद करने के आदेश दिए गए थे। जिसके तहत 1 दिसंबर से नाहरगढ़ फोर्ट में संचालित रेस्टोरेंट्स बंद किए गए थे। आमेर फोर्ट में संचालित लाइट एंड साउंड शो भी बंद कर दिया गया था। तब से ही आमेर महल में साउंड एंड लाइट शो बंद कर दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दी। इससे पर्यटकों को पुनः नाहरगढ़ फोर्ट पर खाने पीने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। आमेर फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो फिर से शुरू कर दिया गया है। अब रोजाना शाम 7 से रात 9 बजे तक साउंड एंड लाइट शो हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में होगा।
Updated on:
26 Feb 2022 11:41 am
Published on:
26 Feb 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
