जयपुर की आर्टिस्ट उर्मिला गहनोलिया के बनाये चित्रों की प्रदर्शनी ताईवान मे होगी
जयपुर•Mar 31, 2023 / 01:21 am•
जमील खान
यह प्रदर्शनी 01 अप्रेल से 30 जून (3 माह) तक चलेगी।
इस प्रदर्शनी को वर्ल्ड कल्चर एक्सचेंज और वाणिज्य संघ आयोजित करवा रहा है।
यह प्रदर्शनी ताईवान के ताइपे शहर की "त्रिकी आर्ट गैलरी" - सेवा सामान्य अस्पताल - 2 में लगाई जाएगी।
इस प्रदर्शनी में मेरी कुल 15 पेंटिंग प्रदर्शित की जा रही है। ये पेंटिंग जल रंग व ऐक्रिलिक रंग में बनीं है।
साउथ कोरिया के दो संग्रहालयों "हेगेमगैंग थीम संग्रहालय" व "चांग किल ह्वान कला संग्रहालय" में कलाकृतियों को संग्रहित किया गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर की आर्टिस्ट उर्मिला गहनोलिया के बनाये चित्रों की होगी ताईवान मे सोलो प्रदर्शनी