10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jaipur: गर्मी का पारा चढ़ते ही पानी की डिमांड बढ़ी, शहर में रोजाना डेढ़ करोड़ लीटर सप्लाई ज्यादा

जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था बेपटरी नहीं हो इसके लिए गुरुवार से बीसलपुर सिस्टम से प्रतिदिन डेढ़ करोड़ लीटर पानी बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bisalpur news

bisalpur dam

जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था बेपटरी नहीं हो इसके लिए गुरुवार से बीसलपुर सिस्टम से प्रतिदिन डेढ़ करोड़ लीटर पानी बढ़ा दिया है। इंजीनियरों के दावे को माने तो अब शहर में प्रतिदिन 55.5 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई हो रही है।

शहर में तैनात जलदाय इंजीनियर भी स्वीकार कर रहे हैं कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी है वैसे-वैसे पानी की डिमांड बढ़ी है और 40 प्रतिशत शहर में कम दबाव से सप्लाई हो रही है। नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा, आमेर, परकोटा, मालवीय नगर, सिविल लाइंस इलाकों में कम दबाव से पानी आने के समाधान के लिए टैंकर से सप्लाई बढ़ा दी गई है।

सप्लाई 15 से 20 मिनट हुई कम

पत्रिका पड़ताल में यह भी सामने आया कि शहर में पानी की किल्लत का बड़ा कारण सप्लाई समय 20 मिनट तक कम होना है। जहां मार्च में बीसलपुर सिस्टम से अलग-अलग इलाकों में 1 घंटे से ज्यादा समय सप्लाई होती थी वहीं अब सप्लाई समय 15 से 20 मिनट तक कम हो गया है।

बड़े इलाकों में इतनी सप्लाई का दावा

परकोटा क्षेत्र-07, जीडब्ल्यूडी पंप हाउस-4.5, खो-नागोरियान-03, मालवीय नगर-02, संजय नगर-झोटवाड़ा- 1.6, जगतपुरा-1.5, महेश नगर- 01 (सप्लाई की मात्रा करोड़ लीटर में)

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पानी की मांग बढ़ रही है। कम दबाव से पानी आने की शिकायतें फील्ड इंजीनियरों को मिल रही हैं। डिमांड के हिसाब से बीसलपुर सिस्टम से डेढ़ करोड़ लीटर पानी बढ़ा दिया है और इसका असर दो दिन में दिखेगा।- शुभांशु दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का Prediction, 26 अप्रेल को राजस्थान के इन 3 संभाग में होगी बारिश, चलेगी अंधड़