19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में ज्योतिष महाकुंभ, देश—दुनिया के विद्वान करेंगे शिरकत

Jaipur Astrology Maha Kumbh जयपुर। शहर में 2 जुलाई को ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के संत—महंत और ज्योतिष विद्वान शिरकत करेंगे। इसके साथ ही संत—महंतों और विद्वानों के साथ करीब 1100 लोगों का सम्मान भी होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में ज्योतिष महाकुंभ, देश—दुनिया के विद्वान करेंगे शिरकत

जयपुर में ज्योतिष महाकुंभ, देश—दुनिया के विद्वान करेंगे शिरकत

Jaipur Astrology Maha Kumbh जयपुर। शहर में 2 जुलाई को ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के संत—महंत और ज्योतिष विद्वान शिरकत करेंगे। इसके साथ ही संत—महंतों और विद्वानों के साथ करीब 1100 लोगों का सम्मान भी होगा। इससे पहले शुक्रवार को यहां एक होटल में ज्योतिष महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य और महामंडलेश्वर मनोहर दास ने किया।

रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वाधान मे 2 जुलाई को जयपुर में ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन होगा। रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने बताया रघुनाथ धाम संस्था की ओर से हर साल निशुल्क ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी संस्था की ओर से ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें ज्योतिषाचार्य जी डी वशिष्ठ, निरंजन भट्ट सहित देश विदेश के नामी ज्योतिषाचार्य शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक महेश वाधवानी ने बताया कार्यक्रम में संस्था की ओर से करीब 1100 लोगों का सम्मान किया जाएगा।

ज्योतिष महाकुंभ में ये करेंगे शिरकत
राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि ज्योतिष महाकुंभ में नामी ज्योतिषाचार्य जी डी वशिष्ठ, निरंजन भट्ट, अनिल वत्स, एचएस रावत, पंडित एसके जोशी, अजय भांबी, राकेश डागर, रेखा जोशी डागर, रिंकी चौहान, चंद्रकांता कौशिक, ज्योतिषाचार्य दामोदर बंसल, रमेश सेमवाल, पी एस राजपुरोहित, कामिनी, विमल पारीक, अमित शर्मा, धनंजय शास्त्री सहित देश के कई विद्वान शामिल होंगे।

इन्होंने किया पोस्टर का विमोचन
रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्था के अध्यक्ष गोपाल भाई, रघुनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर झालानी, मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हरिशंकर केदावत, ट्रस्ट सचिव ओमप्रकाश बढ़ाया, संस्था के कोषाध्यक्ष महेश वाधवानी, संस्था के महामंत्री झलक़न सिंह राठौड़, ज्योतिषाचार्य पंडित एसके जोशी आदि ने ज्योतिष महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग