20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jaipur Bomb Blast 2008: एक धमाका और आंखों के सामने हो गई तीन बहनों की मौत, अपना पैर भी गंवाया

जौहरी बाजार नेशनल हैण्डलूम के पास पताशी का ठेला लगाने वाले विनोद सिंह वहां हुए धमाके में अपना एक पैर गंवा चुके। वहीं उनके सामने तीन बहनों की मौत हो गई थी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Dec 18, 2019

Jaipur Bomb Blast

jaipur Bomb Blast 2008: एक धमाका और आंखों के सामने हो गई तीन बहनों की मौत, अपना पैर भीगंवाया

जयपुर। 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए 11 साल 7 महीने हो गए, लेकिन इसमें मिले घाव आज तक नहीं भर पाए। सीरियल बम ब्लास्ट में सैकड़ों लोग घायल हो गए, कई लोगों ने अपनी जान गवाई। इस आतंकी घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी, 185 लोग घायल हुए थे। धमाकों के निशां आज भी लोगों की यादों में, घायलों के शरीर पर और वहां स्थित खंभों व दीवारों पर नजर आते हैं।


Read More: jaipur Serial bomb blast : सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब आरोपियों को मिले कठोर सजा, सुने दर्द की कहानी

आज भी पांव में आठ—दस छर्रे धंसे हुए हैं

जौहरी बाजार नेशनल हैण्डलूम के पास पताशी का ठेला लगाने वाले विनोद सिंह वहां हुए धमाके में अपना एक पैर गंवा चुके हैं। आज भी उसके दूसरे पांव में आठ—दस छर्रे धंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उस दिन बड़ी चौपड़ से तीन बहनें वहां आई थी। तभी बड़ी चौपड़ पर तेज आवाज हुई, तीनों बहनें उनसे इसके बारे में पूछ ही रही थी। तभी अचानक पास ही में एक और धमाका हुआ। जिससे उन तीनों की मौत हो गई। आज भी उनके पताशी के ठेले, भगोनी और थाली में धमाकों के अवशेष नजर आते हैं।

इस धमाके में मरने वाली तीन बहनें सुमेरा खान, असमा खान व एनी खान आदर्श नगर स्थि त धन्नादासजी की बगीची की रहने वाली थी। इनके पिता लियाकत अली खान से जब बात करने की कोशिश की तो वे बस केवल इतना ही कह पाएं कि फैसला कुछ भी हो, हमारे जो चले गए उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।

गौरतलब है कि मामले में लखनऊ और दिल्ली से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जयपुर के गुनहगारों पर कोर्ट में बुधवार को सुनावाई हुई। जहां चार को दोषी करार दिया गया, वहीं एक को संदेह के आधार पर बरी कर दिया।

Read More: Jaipur Bomb Blast Decision Live : विशेष न्यायालय में होगी सजा के बिन्दुओं पर चर्चा, सजा का एलान आज नहीं!