20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर बमकांड के चारों आरोपी बरी, पूनियां ने लगाए सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप

जयपुर। जयपुर में 13 मई, 2008 को बम धमाके हुए, जिसमें 71 लोग मारे गए। पिछले दिनों बम ब्लास्ट के आरोपियों में एक को फंासी और तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। मगर आज सभी अपराधियों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। इसे लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सरकार पर सवाल उठाए है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 29, 2023

जयपुर। जयपुर में 13 मई, 2008 को बम धमाके हुए, जिसमें 71 लोग मारे गए। पिछले दिनों बम ब्लास्ट के आरोपियों में एक को फंासी और तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। मगर आज सभी अपराधियों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। इसे लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सरकार पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का बरी होना राजस्थान सरकार की पैरवी पर शंका पैदा करता है। पूनियां ने कहा कि एटीएस ने कांटछांट कर सबूत पेश किया। न्यायालय ने कहा है कि पैरवी सही तरीके से नहीं की गई। सबूत सही तरीके से नहीं आए। ऐसे में जांच पर शंका पैदा होती है। सरकार की न्यायिक पैरवी में लापरवाही संदेह पैदा करती है। यह गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है।