
150 का कैन, 170 की बोतल और ये 200 रुपए किलो, जयपुर में बीयर से महंगा टमाटर
जयपुर। पिछले 15-20 दिनों से टमाटर के भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि जयपुर में टमाटर की कीमत बीयर से भी ज्यादा पहुंच गयी है। शहर में बिकने वाली सबसे अधिक बीयर ब्रांड का कैन जहां 150 रुपए में, बोतल 170 में मिल रही हैं। वहीं टमाटर 200 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। बेमौसम बारिश ने टमाटर की कीमत को लगातार बढ़ा रही है। राजस्थान में शराब की कीमतें काफी हद तक स्थिर बनी हुई हैं।
मॉल और बड़ी दुकानों पर ही मिल रहा
सब्जी के ठेलों और हर दुकान पर मिलने वाला टमाटर दाम बढ़ने के बाद अब केवल बड़ी दुकानों और मॉल में ही देखने को मिल रहा है। वहां भी भाव देखने के बाद आम ग्रहणी इसे लेने से झिझक रही है। आम आदमी टमाटर की जगह सब्जी में अन्य विकल्प अपना रहा है।
होटल में सलाद से गायब
वहीं होटलों और ढाबों पर खाने के साथ दिए जाने वाले सलाद में से भी टमाटर गायब हो गया है। अगर ग्राहक टमाटर मांगता भी है तो उसे अनसुना कर दिया जाता है या फिर अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं।
टमाटर होने लगे चोरी
आसमान छूते टमाटर के भाव के चलते कहीं टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाए जा रहे हैं तो कहीं सीसीटीवी कैमरे। मुहाना मंडी में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखे 150 किलो टमाटर चोरी हो गए। व्यापारी ने टमाटरों के कैरट संभाले तो 6 कैरट कम मिले। कैमरों की फुटेज में चोर कैरट ले जाते नजर आए। फल-सब्जी मंडी मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि हमीद की फर्म से चोर टमाटर उठा ले गए। उधर बेंगलूरु में पीन्या के पास तीन बदमाश किसान को धक्का देकर 2000 किलो टमाटर से भरा टेम्पो लूट लिया।
Published on:
11 Jul 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
