
water supply : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी
जयपुर.
सुबह जागने से लेकर सोने तक हमें पता नहीं चलता कि हमने दिनभर में कितना पानी खर्च किया है। अगर पानी खर्च की जानकारी आपको शाम को मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाए तो कैसा रहे। जलदाय विभाग पानी के स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। जिससे उपभोक्ता पानी की बूंद-बूंद का हिसाब भी रख सकेंगे।
जलदाय विभाग स्मार्ट मीटरिंग का पहला पायलट प्रोजेक्ट जयपुर शहर के जवाहर नगर में शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इन मीटर्स को ब्लू टूथ के जरिए मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकेगा। शाम को उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा कि कितना पानी खर्च किया है।
पानी को खर्च करने की बदलेगी सोच
जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि तकनीक के जरिए उपभोक्ता को बूंद-बूंद पानी का हिसाब मिलेगा। इससे उपभोक्ता की पानी के खर्च को लेकर सोच बदलेगी और उसकी किसी न किसी कारण से पानी को व्यर्थ बहाने की आदतों में बदलाव होगा। अगर जयपुर में यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो फिर इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा। अप्रेल के अंत तक जयपुर में यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है।
जलदाय विभाग पानी की बचत के लिए अब ज्यादा से ज्यादा नई तकनीक काम लेने पर फोकस कर रहा है। जिसके कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा पानी बचाया जा सके। लाइन में लीकेज कहां हो रहा है इसका पता भी तत्काल नई तकनीक के जरिए लगाया जा रहा है।
जयपुर शहर के जवाहर नगर में 6 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर
अमृत योजना से 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे इस पायलट प्रोजेक्ट पर
शहर में 5 लाख 25 हजार पंजीकृत पेयजल उपभोक्ता
Published on:
27 Mar 2023 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
