14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर: घर में बंधक बनाकर लूट, पिस्टल दिखाकर हाथ-पैर बांध बेड पर उलटा लिटाया…अलमारी खोल नकदी और जेवर लेकर फरार

राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लुटेरे पहले घर में घुसे और फिर युवक का हाथ-पैर बांधकर बेड पर उल्टा लिटा दिया। अलमारी में से एक लाख रुपये और जेवर लेकर फरार हो गए।

जयपुर

Arvind Rao

Jun 13, 2025

Jaipur crime
आरोपी गिरफ्तार (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जयपुर: मुहाना थाना अंतर्गत रतनसागर कॉलोनी में एक युवक को घर में हाथ-पैर बांधकर एक लाख रुपये और सोने के जेवर लूट ले जाने के मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। लूट का माल बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।


डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि धौलपुर के बाड़ी निवासी आकाश यादव (30) और धौलपुर सराय पुराना शहर निवासी इमरान (20) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के तीसरे साथी भूरा पंडित उर्फ अर्पित शर्मा की तलाश जारी है। भूरा पंडित के खिलाफ दो दर्जन और आकाश यादव के खिलाफ एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : 2700 करोड़ की ठगी का मामला : नेक्सा एवरग्रीन के राजस्थान-गुजरात सहित 25 ठिकानों पर कार्रवाई


ऐसे हुई आरोपियों की पहचान


वारदात के बाद पुलिस ने 1000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तब आरोपियों की पहचान हुई। आरोपी आकाश को बाड़ी और इमरान को धौलपुर से हिरासत में लिया गया। गैंग की जानकारी जुटाने में कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सैलून मालिक नवीन सेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि 29 मई को घर पर अकेला था। घर का गेट बजा तो खोलकर देखा, दो लड़के मुंह पर नकाब पहनकर जबरन अंदर आ गए। पिस्टल दिखाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और बैड पर उलटा लिटा दिया। अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे एक लाख रुपये और जेवर ले गए। आरोपी घर से जाते समय गेट को बाहर से बंद कर गए।


धौलपुर से जयपुर आए आरोपी


पुलिस पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि परिवादी नवीन उसका परिचित है और उसके पास काफी पैसे और सोना-चांदी होने की जानकारी थी। आरोपी के पिता बीमार थे और पैसों की जरूरत होने पर उसने इमरान और भूरा पंडित को साजिश में शामिल किया। वारदात वाले दिन धौलपुर से जयपुर आए। वह पीड़ित के घर से दूर रहा और इमरान व भूरा पंडित को वारदात के लिए घर पर भेज दिया। खुद बाहर आने-जाने वालों पर निगरानी रख रहा था। वारदात के बाद वापस धौलपुर लौट गए।