16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौगान स्टेडियम की लौटेगी रौनक, खिलाडिय़ों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

राजधानी जयपुर के चौगान स्टेडियम में जल्द ही रौनक लौटेगी। क्रिकेट और फुटबॉल के मैदान पर जल्द ही खिलाड़ी दिखेंगे और दर्शकों का शोर सुनाई देगा। आधुनिक सुविधाओं के साथ स्टेडियम में खेल सुविधाएं विकसित की हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौगान स्टेडियम में 40 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
chaugan_stadium_2.jpg

दो वर्ष से यहां काम चल रहा है। एक चरण का काम पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का काम जून तक पूरा हो जाएगा।

chaugan_stadium_3.jpg

सितम्बर तक इंडोर स्टेडियम का काम भी पूरा हो जाएगा। इसमें कबड्डी, बैडमिंटन सहित अन्य खेल होंगे।

chaugan_stadium_4.jpg

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो जो काम पूरे हो चुके हैं, उनके रख रखाव का जिम्मा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद संभालेगा। सबसे पहले पार्किंग स्टेडियम में प्रवेश करने के साथ ही मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई गई है। इसके पास ही इंडोर स्टेडियम का काम चल रहा है।

chaugan_stadium_5.jpg

मुख्य मैदान को दो हिस्सों में बांटा है। एक हिस्से को क्रिकेट के लिए तैयार किया गया है और दूसरे हिस्से में हॉकी और फुटबॉल मैच होंगे। इस मैदान के चारों ओर जॉगिंग टै्रक है। इसके दूसरी ओर स्वीमिंग पूल और बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाए गए हैं।

chaugan_stadium_6.jpg

मैदान परिसर में एक एमएलडी की एसटीपी भी लगाई है। इसमें 0.25 एमएलडी पानी का उपयोग स्टेडियम के छिडक़ाव और पेड़-पौधों में पानी के लिए किया जाएगा।