
दो वर्ष से यहां काम चल रहा है। एक चरण का काम पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का काम जून तक पूरा हो जाएगा।

सितम्बर तक इंडोर स्टेडियम का काम भी पूरा हो जाएगा। इसमें कबड्डी, बैडमिंटन सहित अन्य खेल होंगे।

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो जो काम पूरे हो चुके हैं, उनके रख रखाव का जिम्मा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद संभालेगा। सबसे पहले पार्किंग स्टेडियम में प्रवेश करने के साथ ही मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई गई है। इसके पास ही इंडोर स्टेडियम का काम चल रहा है।

मुख्य मैदान को दो हिस्सों में बांटा है। एक हिस्से को क्रिकेट के लिए तैयार किया गया है और दूसरे हिस्से में हॉकी और फुटबॉल मैच होंगे। इस मैदान के चारों ओर जॉगिंग टै्रक है। इसके दूसरी ओर स्वीमिंग पूल और बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाए गए हैं।

मैदान परिसर में एक एमएलडी की एसटीपी भी लगाई है। इसमें 0.25 एमएलडी पानी का उपयोग स्टेडियम के छिडक़ाव और पेड़-पौधों में पानी के लिए किया जाएगा।