
जयपुर में महाधरना, बाजार बंद कर व्यापारियों के साथ बड़ी चौपड़ पर जुटा सर्व समाज, पुलिस के फूले हाथ-पैर, देखिए हर तस्वीर
जयपुर। चारदीवारी में हाल ही एक दुर्घटना को सांप्रदायिक माहौल देने के विरोध में आज सर्व समाज के साथ व्यापारी बड़ी चौपड़ पर जुटे। यहां महाधरना दिया गया। बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया। सुबह से ही परकोटे के बाजार बंद नजर आए। लोग बड़ी संख्या में धरने में पहुंचे। व्यापारियों के साथ सांसद दीया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा और अन्य नेता भी धरने में शामिल हुए। इससे पहले सुबह से ही जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, रामगंज बाजार और हवामहल बाजार में आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया।
समाजों ने दिया धरने को खुला समर्थन
जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी चौपड़ पर महाधरना दिया गया। परकोटा क्षेत्र के प्रमुख व्यापार मंडलों, संत समाज, विभिन्न समाजों ने धरने को खुला समर्थन दिया है। इसके साथ ही सुबह से चारदीवारी के बाजार बंद रहे। इससे पहले लोग समूह में जयकारे लगाते हुए धरने पर पहुंचे। कुछ लोग परिवार सहित भी पहुंचे। तिरंगा लहराते हुए, भगवा पताका लिए लोग धरने में शामिल हुए। लोग जय श्रीराम, भारत माता के जयकारे लगाते हुए नजर आए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरने में शामिल हुई। इस बीच देश भक्ति गीत और हनुमान चालीसा के पाठ भी सुनाई दिए। धरने में 'जयपुर की जनता कर रही पुकार, बंद करो ये हत्याचार..., आतंकियों को बाहर भगावो... जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां लिए लोग शामिल हुए। त्रिपोलिया बाजार के बरामदों पर लोग जुटे। लक्ष्मी नारायण बाइजी मंदिर के बाहर मंच बनाया गया।
व्यापारियों का खुला समर्थन
जयपुर व्यापार महासंघ ने जयपुर के सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सांकेतिक रूप से बंद रखकर महाधरने को खुला समर्थन दिया। वहीं जयपुर व्यापार मंडल के नेतृत्व में परकोटे के बाहरी करीब 120 व्यापार मंडलों का भी महाधरने को समर्थन मिला। इससे राजापार्क, वैशाली नगर, अजमेर रोड, सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, सीकर रोड के बाजारों भी दोपहर एक बजे तक बंद है। औद्योगिक संगठनों ने तीन घंटे के बंद का खुला समर्थन किया।
व्यापारियों ने उठाई ये मांगें
घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर अविलंब कार्रवाई की जाए।
दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
पुलिस के फूले हाथ—पैर, भारी जाप्ता तैनात
महाधरने के चलते पुलिस के साथ सुरक्षा एंजेसियों के हाथ पैर फूल गए है। मौके पर रामगंज व सुभाष चौक इलाके में पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया। एसटीएफ, क्यूआरटी व आरएसी के जवान भी मौजूद रहे। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बिजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा सभी धर्मगुरूओं, सीएलजी मैंबर व अन्य लोगों को बुलाकर मीटिंग की है और समझाइश करके शांति की अपील की है। फिलहाल इलाके में शांति है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद अधिकारियों के साथ मिलकर रामगंज में रहने वाले दोनों समुदायों के लोगों व सीएलजी मैंबरों के साथ अब तक 10 बार से ज्यादा मीटिंग कर चुके है।
बजट में हो सुरक्षा के प्रावधान
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि असामाजिक तत्वों की ओर से योजनाबद्ध तरीके से दुकानों पर लूटपाट करना, लोगों के साथ अभद्रता करना, भय का वातावरण करना बंद होनी चाहिए। सरकार ऐसे लोगों को पकड़े और कार्रवाई करें। सरकार को बजट में भी सुरक्षा पर विशेष प्रावधान करने चाहिए।
व्यापारियों को बनाया जा रहा निशाना
जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. ललीत सांचौरा ने कहा, व्यापारियों को निशाना बनाया जाता है, आपराधिक तत्व हमले व्यापारियों पर करता है। अब व्यापारी हाथ नहीं जोड़ेगा, हमले का जवाब हमले से देगा, जयपुर मंडल सभी व्यापार मंडलों को सशक्त व मजबूत करने के लिए उनके पास जाएगा।
Published on:
04 Oct 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
