25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गणेशजी ने जीमे पौष बड़े, दर्शनों के लिए उमड़े भक्त, गूंज उठे जयकारें

Poush Bada Mahotsav Jaipur: जयपुर शहर के गणेशजी मंदिरों में आज गजानन महाराज को पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिरों में विशेष झांकी के दर्शन हो रहे है। वहीं भक्त कहीं पंगत में बैठ प्रसादी पा रहे है।

Google source verification

जयपुर। शहर के गणेशजी मंदिरों में आज गजानन महाराज को पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिरों में विशेष झांकी के दर्शन हो रहे है। वहीं भक्त कहीं पंगत में बैठ प्रसादी पा रहे है तो कहीं भक्तों को दोनो में पौष बड़ा प्रसादी वितरित की जा रही है। मंदिरों में गणेशजी महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

ब्रह्मपुरी के माऊंट रोड स्थित नहर के गणेशजी मंदिर में आज पौष बड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। गणेशजी के अभिषेक के बाद नवीन पोशाक धारण करवाइ गई। इसके बाद मंदिर में फूल बंगला झांकी के दर्शन हो रहे हैं। दोपहर में पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। शाम को महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रथम पूज्य गणपति को बड़े और हलवे का भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी वितरित की जा रही है। इस मौके पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है।

देव दर्शन मंदिर-बैनाड़ रोड
बैनाड़ रोड गणेश नगर-चार स्थित श्री देव दर्शन मंदिर में नवां पौषबड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर में प्रतिष्ठित सभी विग्रहों का अभिषेक कर फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है। वेद मंत्रों के साथ भगवान को पौष बड़े का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी कराई जा रही है।