18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 माह में जयपुर की 26 मुख्य सड़कों की सुधरेगी दशा

Jaipur JDA Road Works हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र की 60 फीट या उससे अधिक चौड़ी सड़कों की जेडीए दशा सुधारेगा। यूडीएच मंत्री के निर्देश के बाद जेडीए ने ऐसी करीब 26 सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। JDC Gaurav Goyal इन सड़कों काम जेडीए अगले 6 माह में कराने की तैयारी की है। परकोटे की अंदर की मुख्य सड़कों का काम हैरिटेज नगर निगम ही करेगा।

2 min read
Google source verification
6 माह में जयपुर की 26 मुख्य सड़कों की सुधरेगी दशा

6 माह में जयपुर की 26 मुख्य सड़कों की सुधरेगी दशा

Jaipur JDA Road Works जयपुर। हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र की 60 फीट या उससे अधिक चौड़ी सड़कों की अब जेडीए दशा सुधारेगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद जेडीए ने ऐसी करीब 26 सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। JDC Gaurav Goyal इन सड़कों काम जेडीए अगले 6 माह में कराने की तैयारी की है। हालांकि परकोटे की अंदर की मुख्य सड़कों का काम हैरिटेज नगर निगम ही करेगा। वहीं सड़कों के काम के लिए समन्वय बनाने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है, इसमें जेडीए के अलावा दोनों नगर निगमों व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद शहर के परकोटा क्षेत्र के बाहर की 60 फीट या अधिक चौडाई की सभी मरम्मत और नवीनीकरण योग्य सडकों के कार्य जेडीए की ओर से प्राथमिकता से कराए जाएंगे। प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र की मुख्य 26 सडकों के कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परकोटा क्षेत्र के अंदर की सभी सडकें व अन्य क्षेत्र की सभी आंतरिक व छोटी सडकों के विकास कार्य पहले की तरह दोनों नगर निगमों की ओर से कराया जाएगा।

अफसरों की बनाई कमेटी....
नगर निगम हैरिटेज व ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में विभिन्न एजेंसीज की सड़कों के नवीनीकरण, मरम्मत व संधारण के कार्यो के लिए प्रभावी समन्वय बनाए रखने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इसमें अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन जेडीए जुगल किशोर मीना (संयोजक), निदेशक अभियांत्रिकी (प्रथम) जेडीए, निदेशक अभियांत्रिकी (द्वितीय) जेडीए, वनसंरक्षक जेडीए, अतिरिक्त मुख्य अभियंता नगर निगम हैरिटेज, मुख्य अभियंता नगर निगम ग्रेटर, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) सार्वजनिक निर्माण विभाग को शामिल किया गया है।

नगर निगम क्षेत्राधिकार की ये है 26 मुख्य सडकेें...
1. एमआई रोड (गवर्मेंट हॉस्टल से टोंक रोड)
2. अशोक मार्ग
3. चिंकारा कैंटीन से गवर्मेंट हॉस्टल
4. जोरावर सिंह गेट से रामगढ मोड
5. मावठा से कुण्डा जंक्शन
6. आरपीए रोड
7. रामगढ मोड से कनक घाटी
8. शास्त्री नगर पावर हाउस रोड
9. पीतल फैक्ट्री रोड से कावंटिया सर्किल
10. झोटवाडा रोड
11. संसार चंद्र रोड मेट्रो स्टेशन से गवर्मेंट हॉस्टल
12. अजमेर रोड से एनबीसी
13. एमआई रोड (सांगानेर गेट से ट्रासंपोर्ट नगर तिराहा)
14. माउण्ट रोड (दिल्ली बाईपास से रामगढ मोड)
15. खासा कोठी फ्लाईओवर से संजय सर्किल चांदपोल (रेलवे स्टेशन रोड)
16. शास्त्री नगर सर्किल से मजार डेम
17. सीकर रोड डेम अम्बाबाडी से पानीपेच तिराहा
18. सेक्टर-25 की 12 मुख्य सडकें
19. एनबीसी से केवी 4
20. सुभाष मार्ग
21. जैकब रोड
22. भगवान दास रोड
23. लाजपत मार्ग
24. मालवीय मार्ग
25. संसार चंद्र रोड (मैट्रो स्टेशन के सामने एप्रोच सडक)
26. पानीपेच तिराहा से रेलवे स्टेशन वाया डीआरएम कार्यालय