29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस! इंतजार: सांगानेर डिपो से 70 में से 59 लो-फ्लोर बसें बंद रही, इंतजार करते रह गए यात्री

Jaipur City Transport Services Limited: जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ( JCTSL ) और बसों ( Jaipur Low Floor Bus ) का मेंटेंनेंस करने वाली कंपनी के बीच की लड़ाई का खमियाजा शुक्रवार को एक लाख लोगोंं को उठाना पड़ा...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Sep 07, 2019

lowfloor.jpg

जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ( JCTSL ) और बसों ( Jaipur Low Floor Bus ) का मेंटेंनेंस करने वाली कंपनी के बीच की लड़ाई का खमियाजा शुक्रवार को एक लाख लोगोंं को उठाना पड़ा। कंपनी को भुगतान नहीं किए जाने से सांगानेर डिपो से 59 बसों का संचालन रूक गया। ऐसे में महज 11 बसें ( transport department rajasthan ) ही निकाली गईं। अचानक बसों का टोटा होने से सडक़ों पर यात्री घंटों तक बसों का इंतजार करते रहे। सबसे ज्यादा परेशानी टोंक रोड पर देखने को मिली। अजमेरी गेट से लेकर सांगानेर तक जगह-जगह बसों के इंतजार में लोग परेशान दिखे। इनमें 60 हजार यात्री ऐसे हैं, जो रोज कॉलेज, स्कूल, कोचिंग, सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों के लिए जाते हैं। बसों की किल्लत के बीच बारिश ने भी यात्रियों को परेशानी बढ़ा दी। मजबूरन लोगों को ऑटो या फिर कैब में ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ी। करीब एक स से ज्यादा रूटों पर बसों का संचालन ना के बराबर हुआ। जनता की परेशानी पता होने के बाद भी जेसीटीएसएल की ओर से समाधान के कदम नहीं उठाए गए। शनिवार को भी यही स्थिति रह सकती है।

चार महीने से भुगतान नहीं
इधर, सांगानेर डिपो में मेंटेंनेंस का काम करने वाली सुपर सर्विस लिमिटेड कंपनी के मैनेजर मदनलाल शर्मा का कहना है कि जेसीटीएसएल ने पिछले चार महीनों से भुगतान नहीं किया है।

इन रूटों पर संकट
3 नंबर: द्वारकापुरी से ट्रांसपोर्ट नगर
3 ए: सांगानेर से अजमेरी गेट
3 बी: पन्नाधाय सर्किल से कुंडा रोड
3 सी: अजमेरी गेट से महात्मा गांधी अस्पताल
9 नंबर: अग्रवाल फॉर्म से गोविंदपुरा
9 बी: 200 फीट बायपास से महात्मा गांधी
7 नंबर: खिरणी फाटक से ट्रांसपोर्ट नगर
6 ए: एयरपोर्ट से खिरणी फाटक
10 बी: गलता से निवारू रोड
11 नंबर: शिवाड़ मोड से गोनेर
8 ए: जगतपुरा से चौमूं पुलिया

01 लाख रोज सफर कर रहे हैं सांगानेर डिपो की बसों में
11 बसें चलने से हजारों लोग हुए परेशान
10 से अधिक रूट प्रभावित हुए
59 बसें आज भी शायद ही चल पाएं।

समाधान नहीं, दिक्कत रहेगी
इधर, भुगतान नहीं होने तक यही स्थिति रहेगी। शहर में लो -फ्लोर बसों की दिक्कत रहेगी। लोग परेशान रहेंगे। शनिवार को भी सांगानेर डिपो से पूरी बसें नहीं निकलेंगी।

सांगानेर डिपो की स्थिति
146 बसें संचालित हो रही थी, तीन महीने पहले तक
76 बसों को नकारा घोषित कर बंद कर दिया जेसीटीएसएल ने
70 बसों का संचालन किया जा रहा है अब
25 बसें इनमें से इंजन की खराबी के कारण बंद हंै
45 शेष बसों में भी खराबी है।

- जेसीटीएसएल में भुगतान को लेकर स्थिति गड़बड़ा रही है। कंपनी को देरी से भुगतान हो रहा है, इसीलिए लग रहा है कि कंपनी काम करना नहीं चाह रही, इसलिए बसों का संचालन नहीं कर रही है।
वीरेन्द्र वर्मा, ओएसडी जेसीटीएसएल