
water supply
जयपुर. जलदाय विभाग ने बास बदनपुरा, दिल्ली रोड क्षेत्र की कॉलोनियों की 80 हजार की आबादी को रात 8 से 11 बजे तक होने वाली जलापूर्ति से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी का समाधान कर दिया है। सोमवार को जयपुर शहर पीएचईडी इंजीनियर्स ने चारदीवारी की सात चौकडि़यों में रामनिवास बाग पंप हाउस से सुबह, दोपहर और शाम की जलापूर्ति में आंशिक परिवर्तन कर इन इलाकों में सप्लाई के समय में बचत कर यह व्यवस्था की है।
अब 26 जनवरी से बास बदनपुरा समेत चारदीवारी की चौकडि़यों और अन्य इलाकों में सुबह और शाम नए परिवर्तित समय के अनुसारजलापूर्ति होगी। कुछ चौकडि़यों में सुबह सप्लाई को 15 मिनट पहले किया गया है वहीं कुछ इलाकों में शाम की सप्लाई के समय को भी पेयजल जरूरतों के हिसाब से एडजस्ट किया गया है। इससे जिन इलाकों में देर रात जलापूर्ति होती है उन इलाकों में उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
एक वर्ष बाद पूरी चारदीवारी में सुबह जलापूर्ति
इंजीनियर्स ने बताया कि अभी चारदीवारी की 165 करोड की पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है। अभी जलापूर्ति के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। ट्रासंफर मैन लाइन बिछने के बाद एक वर्ष बाद बासबदनपुरा समेत सम्पूर्ण चारदीवारी में शहर के इन्य इलाकों की तरह सुबह सप्लाई होगी। ट्रांसफर मैन को बिछाने के लिए जारी निविदा का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।
जलापूर्ति का नया शेड्यूल
अब- पहले
बासबदनपुरा-वार्ड 86-89-शाम 5-46 से 7-55---------- रात्रि 9-35 से 11-50
तोपखाना देश व पुरानी बस्ती-सुबह 4 से 5-50--------4-15 से 6-05
तोपखाना हजूरी-सुबह 6-05 से 7-25 ------------------6-25 से 7-55
गंगापोल-सुबह 7-40 से 9-05---------------------------8-10 से 9-35
मोदीखाना सरहद एवं विश्वेश्वरजी-दोपहर-1-45 से 3 बजे------------3-25 से 4-40
रामचन्द्र चौकड़ी-दोपहर 3-15 से 4-15 -------------------------- शाम-5 से 6 बजे
घाट चौकड़ी-शाम 4-25 से 5-30-----------------------------------शाम 6-15 से 7-20
हीदा की मोरी बदनपुर-रात्रि 8-05 से 9-30----------------------रात्रि 8-05 से 9-30
इनका कहना है
जलदाय मंत्री के निर्देशानुसार बासबदनपुरा में देर रात की जलापूर्ति को शाम की सप्लाई के सिस्टम में लाया गया है। इसके अलावा चारदीवारी के अन्य इलाकों व चौकडि़यों में सप्लाई की नई व्यवस्था की है और यह वैकल्पिक व्यवस्था है। एक वर्ष बाद सम्पूर्ण चारदीवारी में सुबह के समय जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।
मनीष बेनीवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर-।।
----------------------------
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
पत्रिका ने 17 जनवरी को ‘अब 80 हजार की आबादी को दिन में जलापूर्ति’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि जलदाय विभाग किस तरह बास बदनपुरा समेत अन्य इलाकों में रात में की जाने वाली जलापूर्ति को दिन की सप्लाई के सिस्टम में लाने की तैयारी कर रहा है। इससे लोगों को पानी के लिए देर रात तक जागना नहीं पडे़।
Published on:
25 Jan 2022 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
