21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर-लालकोठी स्कीम के एफ-ब्लॉक में 10 दिन से बदबूदार पानी की सप्लाई,परेशान लोगों ने की नारेबाजी,देखें विडियो

परेशान लोग बोले ने जलदाय इंजीनियरों के खिलाफ की नारेबाजी

Google source verification

जयपुर।
जयपुर में जलदाय विभाग में पेयजल समस्याओं का त्वरित समाधान कराना आमजन के लिए घुटने घिसने जैसा साबित हो रहा है। ताजा मामला लालकोठी स्कीम के एफ- ब्लॉक से जुड़ा हुआ है। इस ब्लॉक मे बीते दस दिन से पानी सप्लाई के समय नलों में बदबूदार पानी आ रहा है।
जिससे इस ब्लॉक के 400 से 500 लोग साफ पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी में बदबू आ रही है और अब बीत दस दिनों से इसे नालियों में बहाना लोगों की मजबूरी हो गई है। पेयजल जरूरतों को पूरा करने लिए लोग मोटी रकम खर्च कर पानी का टैंकर मंगा रहे हैं या फिर बाजार से कैंपर खरीद कर ला रहे हैं। जलदाय इंजीनियरों को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार को इस ब्लॉक में रह रहे लोगों ने नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि क्या जलदाय इंजीनियर यहां बदबूदार पानी की सप्लाई के बाद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी गजानंद और राधेश्याम ने अपनी व्यथा पत्रिका को बताते हुए कहा कि बीते दस दिनों से नलों में गंदा पानी आने से नरकीय हालात बन गए हैं। ऐसे में डर लग रहा है कि इस बदबूदार पानी के सेवन से कोई अनहोनी नहीं हो जाए। नलों में बदबूदार पानी आने से पानी के टैंक और टंकी में भी बदबू हो गई है । जलदाय अधिकारियों ने न तो यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों की व्यवस्था की है और न ही अन्य कोई इंतजाम।