
जयपुर शहर में सीएनजी वाहनों के लिए अब पाइप लाइन के माध्यम से लगातार और सुरक्षित गैस सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान में शहर में 27 सीएनजी पंप खुले हैं, लेकिन कई बार गैस की कमी के कारण ये ड्राई हो जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें होती हैं। इस समस्या को देखते हुए शहर में पाइप लाइन के जरिये इन स्टेशन पर गैस सप्लाई शुरू करने का निर्णय लिया है।
झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र से इस योजना की शुरुआत हो चुकी है। जहां दो स्टेशन पर पाइप लाइन से गैस पहुंचाई जा रही है। अगले एक साल में अजमेर रोड, डीसीएम, गुर्जर की थड़ी और पत्रकार कॉलोनी में भी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे फेज में टोंक रोड, जगतपुरा और घाटगेट क्षेत्र में यह कार्य होगा।
हालांकि, जुलाई-अगस्त में हुई भारी बारिश के कारण सीएनजी वाहन शहर में नहीं आ सके थे, जिससे सप्लाई में रुकावट आई थी। साथ ही, कुछ समय पहले सीएनजी वाहन से एक हादसे के बाद दिन में इन वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है।
Published on:
28 Nov 2024 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
