28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति के बजाय अब की बार गणेश चतुर्थी पर रहेगी छुट्टी, कलक्टर ने घोषित किया दो दिन का अवकाश

जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सम्पूर्ण जयपुर जिले में वर्ष 2023 के लिए शीतला अष्टमी एवं गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश किया घोषित

less than 1 minute read
Google source verification
ganpati

मकर संक्रांति के बजाय अब की बार गणेश चतुर्थी पर रहेगी छुट्टी, कलक्टर ने घोषित किया दो दिन का अवकाश

जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सम्पूर्ण जयपुर जिले में वर्ष 2023 के लिए शीतला अष्टमी एवं गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर शीतला अष्टमी 15 मार्च (बुधवार) एवं गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर (मंगलवार) के स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट भी किया है।

गौरतलब है कि जिला कलक्टर की ओर से एक वर्ष में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं। जिन्हें वह अपने जिले में होने वाले दो बड़े पर्वों पर अवकाश घोषित करते हैं। इसके अलावा तेज गर्मी व भीषण सर्दी में जिला कलक्टर की ओर से स्कूल में छोटे बच्चों के लिए अवकाश घोषित किए जाते हैं।

मकर संक्रांति की बजाय गणेश चतुर्थी
जयपुर में हर वर्ष जिला कलक्टर की ओर से 14 जनवरी मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं। शहर में मकर संक्रांति हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। वहीं शीतला अष्टमी पर चाकसू में मेला भरता है। इसलिए ये दो अवकाश कलक्टर की ओर से दिए जाते हैं। इस बार मकर संक्रांति शनिवार को है। इसके चलते सरकारी कार्यालयों में अवकाश है। इसलिए कलक्टर ने मकर संक्रांति की बजाय गणेश चतुर्थी को अवकाश घोषित किया है।